परचम कुशाई के साथ पहला तीन दिवसीय जश्ने नज़ीरी का आगाज


परचम कुशाई के साथ पहला तीन दिवसीय जश्ने नज़ीरी का आगाज

चादर शरीफ भी आस्तानाए आलिया पर पेश की गई
 
Udaipur

उदयपुर 1 जुलाई 2025। शहर के ब्रह्मपोल बाहर स्थित हजरत गुलाम रसूल बाबा व इमरत रसूल बाबा की दरगाह परिसर में स्थित दरगाह आशिके गरीब नवाज, फिदाए मुफ्जी ए आजम हिन्द हज़रत सूफी मोहम्मद नजीर अहमद कादरी रजवी नूरी अलैहिर्रहमा का पहला तीन दिवसीय जश्ने नज़ीरी धूमधाम से मनाया जा रहा है। 

जिसके चलते सोमवार 30 जून को सायं नमाजे अस्र के बाद बारगाह गरीब नवाज अजमरे शरीफ से तशरीफ लाए हजरत मौलाना सैयद मुहम्मद मेहदी मियां चिश्ती ने परचम कुशाई की रस्म को अदा किया व साथ ही आस्तानाए गरीब नवाज से लाई गई चादर शरीफ भी आस्तानाए आलिया पर पेश की गई। इस अवसर पर सूफी नजीर साहब के चाहने वाले अकीदतमंद लोगों के साथ-साथ हजरत गुलाम रसूल बाबा व इमरत रसूल बाबा दरगाह कमेटी के सदर हाजी सरवर खान व कमेटी मेम्बरान सहित समाज के मौतबिरान ने शिरकत की। सायं बाद नमाजे मगरिब इंतेजामिया कमेटी की ओर से आम लंगर का इंतजाम किया गया जिसमें सभी लोगों ने शिरकत की।

वहीं रात्रि बाद नमाजे इशा दरगाह परिसर में महफिले मीलाद का आयोजन किया गया जिसमें मुफ्ती ए आजम राजस्थान हजरत मुफ्ती शेर मुहम्मद खान दारूल उलूम इस्हाकिया जोधपुर, मौलाना मुहम्मद मेहदी मियां चिश्ती अजमेर शरीफ, मौलाना अल्हाज सूफी निसार अहमद बासनी नागौर शरीफ ने शिरकत करते हुए जश्न में तकरीर पेश की व सना ख्वाने मुस्तफा क़ारी मुहम्मद जावेद रज़ा क़ादरी बासनी व मुहम्मद इरशाद क़ादरी उदयपुरी ने नातिया कलाम पेश किए।

साथ ही जश्न के दूसरे दिन सायं बाद नमाजे अस्र कुरअ़ान ख़्वानी का आयोजन किया जाएगा। बाद नमाजे मग़रिब आम लंगर का आयोजन किया जाएगा व रात्रि महफिले मीलाद का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी आलिम व नातख्वां अपनी-अपनी तकरीर व नातिया कलाम पेश करेंगे।

जश्न के अंतिम दिवस को दोपहर नमाजे जौहर से पहले कुल शरीफ की फातिहा पढ़ी जाएगी व कुल की फातिहा के बाद सभी जायरिनों के लिए आम लंगर का आयोजन किया जाएगा। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal