कलाल समाज का सामूहिक विवाह 29 नवंबर को


कलाल समाज का सामूहिक विवाह 29 नवंबर को

परिणय सूत्र में बंधेंगे 12 जोड़े

 
mass wedding

उदयपुर 17 नवंबर 2023। कलाल समाज का सामूहिक विवाह 29 नवंबर को सर्ववर्गीय कलाल संगिनी महिला मंडल उदयपुर द्वारा आयोजित किया जाएगा। 

मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि कलाल समाज का सामूहिक विवाह 29 नवंबर को महाकालेश्वर गार्डन उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस सामूहिक विवाह में 12 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे एवं पूर्बिया, सुहालका, चौधरी, टांक, पटेल, जायसवाल समाज के जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। करीब 3000 समाजजन इस सामूहिक विवाह में भाग लेंगे।  

संगठन की संरक्षक सुनीता सुहालका एवं अध्यक्ष मंजू पूर्बिया ने बताया कि सामूहिक विवाह हेतू विभिन्न समितियों के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। शोभा यात्रा समिति के प्रभारी लोकेश चौधरी, सूर्य प्रकाश सुहालका, छगनलाल पूर्बिया एवं पृथ्वीराज सुहालका, पंजीकरण प्रभारी दीपका चौधरी, कल्पना सुहालका एवं पुष्पा कलाल, मंच संचालन प्रभारी सूर्य प्रकाश सुहालका एवं रोशन टांक, मंच व्यवस्था प्रभारी महिला संगठन, वरमाला व्यवस्था प्रभारी अंकिता सुहालका, दुर्गा टांक व मंजू टांक, पाणिग्रहण, मंड़प ,तोरण व्यवस्था समिति प्रभारी कंचन पूर्बिया एवं महिला संगठन झाडोल, उपहार समिति प्रभारी ज्योति पूर्बिया, प्रमिला पूर्बिया एवं तारा चौधरी तथा मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया होंगे। 

20 नवंबर तक पंजीयन होने वाले जोड़े सामूहिक विवाह में सम्मिलित किए जाएंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal