गंगु कुंड से निकाली भव्य कलश यात्रा


गंगु कुंड से निकाली भव्य कलश यात्रा

सात दिवसीय श्रीशिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारभ

 
gangu kund
सैकड़ों की संख्याॅ में महिलाओं ने लिया भाग

उदयपुर 24 अप्रेल 2023 । लक्ष्मीनारायण महिला मण्डल, आयड़ सुथारवाड़ा मित्र मंडल, मानव कल्याण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयड़ स्थित लक्ष्मीनाराण मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्रीशिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। आयोजन सचिव महेश भावसार ने बताया कि कथा से पूर्व गंगा जी के चैथे पायें गंगु कुंड से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्याॅ में महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थी। 

सचिव यशवंत पालीवाल ने बताया कि 29 अप्रेल तक चलने वाली शिव पुराण कथा में वृंद्धावन के पंडित सुरेन्द्र शास्त्री प्रतिदिन दोपहर 3:30 से सायं 6:30 बजे तक ज्ञान की वर्षा करेगे। स्वामी जी द्वारा सभी सभी नवयुवकों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक होने की बात कही गई एवं सभी से अपील की गई की अपने अपने बच्चों को कथा  श्रवण करने  अवश्य लेकर आवे जिससे कि बच्चों में धर्म के प्रति जागरूकता एवं सनातन धर्म के संस्कार दीक्षित हो। 

कलश यात्रा में यशवंत  पालीवाल, पार्षद मनोहर चौधरी, पूर्व पार्षद हेमा भावसार, आनंदी लाल चित्तौड़ा, प्रेम सुथार, गणेश पालीवाल, कमलेश भावसार, शिव शंकर नागदा, रमेश सुथार, दिनेश सुथार, प्रहलाद सुथार, कुंदन सुथार, यशवंत सुथार, पार्वती बाई सुथार, गीता नागदा, गरिमा सुथार सहित भक्त गणों ने कथा का लाभ उठाया।  

उदयपुर 24 अप्रेल 2023 । लक्ष्मीनारायण महिला मण्डल, आयड़ सुथारवाड़ा मित्र मंडल, मानव कल्याण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयड़ स्थित लक्ष्मीनाराण मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्रीशिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। आयोजन सचिव महेश भावसार ने बताया कि कथा से पूर्व गंगा जी के चैथे पायें गंगु कुंड से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्याॅ में महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थी। 

सचिव यशवंत पालीवाल ने बताया कि 29 अप्रेल तक चलने वाली शिव पुराण कथा में वृंद्धावन के पंडित सुरेन्द्र शास्त्री प्रतिदिन दोपहर 3:30 से सायं 6:30 बजे तक ज्ञान की वर्षा करेगे। स्वामी जी द्वारा सभी सभी नवयुवकों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक होने की बात कही गई एवं सभी से अपील की गई की अपने अपने बच्चों को कथा  श्रवण करने  अवश्य लेकर आवे जिससे कि बच्चों में धर्म के प्रति जागरूकता एवं सनातन धर्म के संस्कार दीक्षित हो। 

कलश यात्रा में यशवंत पालीवाल, पार्षद मनोहर चौधरी, पूर्व पार्षद हेमा भावसार, आनंदी लाल चित्तौड़ा, प्रेम सुथार, गणेश पालीवाल, कमलेश भावसार, शिव शंकर नागदा, रमेश सुथार, दिनेश सुथार, प्रहलाद सुथार, कुंदन सुथार, यशवंत सुथार, पार्वती बाई सुथार, गीता नागदा, गरिमा सुथार सहित भक्त गणों ने कथा का लाभ उठाया।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal