‘किस्से किनारों के’ नाटक में किया अन्याय और उत्पीड़न से जुड़े सवालों को उजागर


‘किस्से किनारों के’ नाटक में किया अन्याय और उत्पीड़न से जुड़े सवालों को उजागर

शिल्पग्राम में मासिक नाट्य संध्या रंगशाला 

 
shilpgram

उदयपुर 10 मार्च। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में रविवार 9 मार्च 2025 को नाटक ‘किस्से किनारों के’ का मंचन किया गया। कलाकारों ने बेहतर प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया की प्रति माह आयोजित होने वाली मासिक नाट्य संध्या रंगशाला रविवार 9 मार्च 2025 को शिल्पग्राम उदयपुर स्थित दर्पण सभागार में जयपुर की ब्रीदिंग स्पेस (भारत)-द आर्ट्स कलेक्टिव पीएल द्वारा ‘किस्से किनारों के’ नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक के निर्देशक अभिषेक गोस्वामी है।

आदम गोंडवी की प्रभावशाली कविता ‘आइए महसूस करिए जिंदगी के ताप को’ से नाटक की शुरूआत हुई। नाटक में कलाकारों ने अन्याय और उत्पीड़न से जुड़े सवालों को उजागर किया। प्रेमचंद की कहानी सद्गति, डॉ. भीमराव अंबेडकर की आत्मकथा ‘वेटिंग फॉर ए वीजा’ और ओमप्रकाश वाल्मीकि की कहानी ‘शवयात्रा’ के माध्यम से समाज में व्याप्त सामाजिक और सांस्कृतिक संघर्षों को दिखाया गया। अली सरदार जाफरी की नज्म ‘कौन आजाद हुआ’ के साथ नाटक का समापन हुआ। फोक गीतों की मधुरता ने प्रस्तुति को और गहराई दी। जैसे ही हीरा डोम का गीत ‘ऐसे हम करमहीन...’ और आशु ठाकुर का ‘सूनी रे मढ़ैया मोरी’ मंच से गूंजा, दर्शकों की आंखे नम हो गई।

कलाप्रेमियों ने इस नाटक तथा उसके पात्रों द्वारा किए गए अभिनय को सराहा। कार्यक्रम में केन्द्र के उपनिदेशक (कार्यक्रम) पवन अमरावत, सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी सहित शहर के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। अंत में सभी कलाकारों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सिद्धांत भटनागर ने किया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags