कृपा फाउंडेशन द्वारा रामनगर आंगनबाड़ी में सेवा कार्य
कृपा फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सेवा कार्यों में पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रही है
उदयपुर 29 जुलाई 2025। समाज सेवा की दिशा में कार्यरत कृपा फाउंडेशन द्वारा रामनगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में एक सराहनीय पहल की गई। संस्था द्वारा आंगनबाड़ी में अध्ययनरत बच्चों को कॉपी, रंग भरने की सामग्री, पीने के पानी के लिए कैंपर, तथा बच्चों की पढ़ाई के लिए चार्ट्स वितरित किए गए, ताकि वे पढ़ाई में रुचि लें और उन्हें आसान व चित्रात्मक माध्यम से सीखने में सहयोग मिल सके।
कृपा फाउंडेशन की संस्थापक गगनदीप कौर, हरलीन गंभीर और मनमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उषा का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर फाउंडेशन के कार्यकर्ता पूजा रावल, आरुष गंभीर, कैलाश पंवार, कुसुम, दिव्यांश बृजवानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों की माताओं को भी साड़ियाँ भेंट की गईं। साथ ही उन्हें महिला स्वास्थ्य, बच्चों की शिक्षा और सशक्तिकरण जैसे विषयों पर उपयोगी जानकारी दी गई, जिससे वे अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
हरलीन गंभीर ने बताया कि जल्द ही कृपा फाउंडेशन द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।
कृपा फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सेवा कार्यों में पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रही है और आने वाले समय में भी समाज के कल्याण के लिए इसी भावना से अपनी सेवाएं देती रहेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
