संजुक्ता सिन्हा की भाव भंगिमा के साथ शिवस्तुति देखकर दर्शक अंचभित रह गये


संजुक्ता सिन्हा की भाव भंगिमा के साथ शिवस्तुति देखकर दर्शक अंचभित रह गये

कथक नृत्य के साथ तीन दिवसीय कुंभा संगीत समारोह सम्पन्न

 
sanjukta sinha
ठुमरी एवं तराना की प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोहा

उदयपुर 28 मार्च 2022 । महाराणा कुंभा संगीत परिषद द्वारा तीन दिवसीय 59 वां महाराणा कुंभा संगीत समारोह के तीसरे व अंतिम दिन आज अहमदाबाद की कथक नृत्यांगना संजुक्ता सिन्हा की अपने 16 साथियों के दल के साथ विशेष कथक नृत्य की प्रस्तुति के साथ महाराणा कुंभा संगीत परिषद उदयपुर द्वारा हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत को समर्पित तीन दिवसीय 59 वां महाराणा कुंभा संगीत समारोह का समापन हुआ।

सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना संयुक्त सिन्हा ने अपने 16 साथियों के दल के साथ शिवा के रूप में पहली अत्यंत खूबसूरत प्रस्तुति दी जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। संजुक्ता सिन्हा के साथ उनके शिष्य कृतिका घाणेकर, विधी शाह, भक्ति दानी शाह, शालिनी उपाध्याय, अंजनी तन्ना, तीर्थ जुवटकर, पंकज सिहाग, हिरेन गज्जर, शांतनु गोसावी, विहांग रूक्षण ने कत्थक की विभिन्न हस्त मुद्राएं, लयकारी, पद संचालन, भाव भंगिमा द्वारा शिव स्तुति, नृत्ता ताल तीन ताल में प्रस्तुत किया।

संजुक्ता सिन्हा व साथी कलाकारों के घुंघरू की थाप पर हाथ,पैर, चेहरों व पैरों के बीच की लय के साथ दी प्रस्तुति ने दर्शकों के निरंतर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। बीच-बीच में पखावज, हारमोनियम व तबले की प्रस्तुतियों ने भी समारोह में चार चाँद लगा दिये। पखावल, तबला व हारमोनियम की जुगलबंदी देख दर्शक तालियों की दाद देने से अपने आपको नहीं रोक पायें। पखावज व संजुक्ता सिन्हा के पैरों के घुंघरू की जुगलबन्दी देख अंचभित हो गये। दोनों के बीच शास्त्रीय संगीत की अलग ही विधा देखने को मिली।
 
राग श्यामकल्याण और मारवा राग में निबद्ध बोल श्याम पिया तोरी बांट तकत हूं, में ठुमरी एवं तत्पश्चात् राग रागेश्री में तराना की अनूठी प्रस्तुति ने श्रोताओं को आल्हादित कर दिया। संजुक्ता सिन्हा के साथ गायन और हारमोनियम पर समी उल्ला खान, तबले पर मोहित गंगानी, पखावज पर आशीष गंगानी एवं सारंगी पर इकराम खान ने अनोखी एवं शानदार शिरकत की। समी उल्ला खान की शिवस्तुति गायन ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।
 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद् प्रो. कैलाश सोडाणी उपकुलपति जी.जी.टी.यू. बांसवाड़ा विश्वविद्यालय, सिद्धार्थ दीप अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश राजसमंद, विशिष्ठ अतिथि राजकुमार सिंह चौहान चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कुंभा संगीत परिषद के कार्यकारिणी सदस्य अध्यक्ष डॉ प्रेम भंडारी, उपाध्यक्ष सुशील दशोरा श्रीमती पुष्पा कोठारी सचिव मनोज मोर्डिया, दिनेश माथुर, सहित अन्य सदस्यों ने कत्थक नृत्यांगना संजुक्ता सिन्हा को एम.एन.माथुर स्मृति पुरस्कार शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रारम्भ में उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कोठारी ने आगंतुक सभी रसिक श्रोतागणों का स्वागत किया और अंत में परवेज़ जाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ.लोकेश जैन एवं विदुषी जैन ने तीनों ही दिन महाराणा कुंभा संगीत समारोह का सफल मंच संचालन किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal