डांगी पटेल समाज की महापंचायत का हुआ आयोजन


डांगी पटेल समाज की महापंचायत का हुआ आयोजन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कार्यक्रम में निमंत्रण देने के लिए प्रतिनिधिमंडल जाएगा जयपुर

 
dangi patel samaj

उदयपुर 30 दिसंबर 2024। डांगी पटेल समाज की महापंचायत कानपुर खेड़ा रॉयल खेल मैदान पर सोमवार को आयोजित हुई। महापंचायत में निर्णय लिया गया है कि आगामी दिनों में 13 या 14 जनवरी को मुख्यमंत्री प्रस्तावित यात्रा को लेकर डांगी समाज महाकुंभ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को निमंत्रण देने के लिए प्रतिनिधि मंडल जयपुर जाएगा और मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया जाएगा। 

महापंचायत के मुख्य वक्ता के रूप में वल्लभनगर के विधायक उदयलाल डांगी ने कहा कि समाज के कार्यों को हमेशा पहली प्राथमिकता देते हैं और हमेशा समाज का निर्णय को मानने के लिए कटिबद्ध भी है । उदय लाल डांगी ने कहा कि समाज के लोगों ने उन्हें कहा तो उनकी भावनाओं को मुख्यमंत्री शर्मा को भी अवगत कराया है जिस पर मुख्यमंत्री शर्मा ने मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर भी बुलाया है। जिस पर समाज के आगामी दिनों में आयोजित महाकुंभ में बुलाने को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से प्रतिनिधि मंडल एक मुलाकात भी करेगा उन्हें निमंत्रण भी देंगे और समाज के कुछ मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। जिससे कि समाज का विकास भी हो सके।

गेहरीलाल डांगी ने कहा की आगामी दिनों में विधायक उदय लाल डांगी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल समाज का 13 और 14 जनवरी के कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए जयपुर जाएगा।

 महापंचायत में गिर्वा चौखला गोपाल पटेल, उपला गिर्वा से दलीचंद डांगी, खेल संघ के केशुलाल डांगी, रमेश पटेल, पृथ्वीराज डांगी, गणेश लाल डांगी, मोहनलाल डांगी ,प्रकाश डांगी, दिनेश डांगी, अनिल डांगी,  जिला परिषद सदस्य दुदाराम डांगी, शंकर डांगी ,नारायण डांगी सुरेश शेरावत, मदन डांगी, खेमराज डांगी, पटेल भगवान बा पटेल, मानाराम डांगी,हेमराज पटेल सहित कई गांव के पंच पटेल और खेल संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। डांगी महापंचायत का संचालन हीरालाल डांगी ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags