उदयपुर 12 अप्रैल 2025 । सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट एवं सावित्री बा फुले पर्यावरण एवं शिक्षण संस्थान द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले 198 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।
प्रवक्ता नरेश पूर्बिया ने बताया कि संस्थापक दिनेश माली में झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। प्रदेश युवा अध्यक्ष दिवाकर माली एवं भरत माली के नेतृत्व में विशाल शोभा यात्रा ज्योतिबा फुले सर्कल से प्रारंभ होकर माली कॉलोनी के विभिन्न मार्ग से होते हुए ज्योतिबा सर्कल पर पहुंची। खुली जीप में महात्मा ज्योतिबा फुले तस्वीर लगाई गई एवं महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले की झांकी आकर्षण का केंद्र रही ।
रैली के दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा, महात्मा ज्योतिबा फुले का नाम रहेगा। महात्मा ज्योतिबा फुले अमर रहे जैसे गगन चुंभी नारे लगाए जा रहे थे। जगह-जगह आतिशबाजी की गई। वाहन रैली में महिलाओं की भारी उपस्थिति रही एवं काफी उत्साह नजर आया। शोभा यात्रा अंत में सभा में परिवर्तित हो गई।
कार्यक्रम के अध्यक्षता लोकेश चौधरी ने की। मुख्य अतिथि वासुदेव मालावत आयुक्त देवस्थान विभाग थे। विशिष्ट अतिथि दिनेश माली ,पी एस पटेल, भंवर लाल सुहालका, सुर्य प्रकाश सुहालका, नरेश पूर्बिया, विजय प्रकाश विपल्वी, जगदीश सुथार, मनीबेन पटेल, सुनीता सुहालका,धारावती सुहालका , रेखा उठवाल थी।
सभी अतिथियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माला पहनाकर, पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। भेरूलाल कलाल, अरुण माली, अजय चांगवाल, भावेश शर्मा ने अतिथियों को उपरणा व पगड़ी पहनाकर, महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सेन ने किया।
संस्थापक दिनेश माली ने अपने उद्बोधन में महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज में फैली उच्च नीच, जातिवाद और महिला विरोधी सोच के खिलाफ जीवन भर संघर्ष किया। आयुक्त वासुदेव मालावत ने कहा की महात्मा ज्योतिबा फुले ने आज से करीब 200 साल पहले शिक्षा की अलख जगाई, बाल विवाह का विरोध किया। जिससे समाज में नई जागृति आई।
कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रतिभावान छात्रों एवं संगठन के अधिक सदस्य बनने वाले पदाधिकारी को सम्मानित किया। अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने कहा की हमें महात्मा ज्योतिबा फुले पद चिन्हों पर चलकर समाज को आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम के अंत में लोकेश चौधरी ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम अशोक मेवाड़ा, डी पी लक्षकार, अखिलेश सुहालका सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal