रजत रथ में निकले भगवान महेश, हर्ष से झूमा माहेश्वरी समाज


रजत रथ में निकले भगवान महेश, हर्ष से झूमा माहेश्वरी समाज

महाशिवभिषेक, महाआरती, महाप्रसादी  के हुए आयोजन

 
maheshnavami

उदयपुर 4 जून 2025। नगर माहेश्वरी युवा संगठन उदयपुर की ओर से आज भगवान महेश की जयंती पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा सहित हर्षोल्लास से मनाई गई। महेश नवमी 2025 महोत्सव को लेकर चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों का समापन राजस्थान महिला विद्यालय में हुई महाआरती और महाप्रसादी के साथ संपन्न हुआ।

संगठन के अध्यक्ष गजेंद्र मूंदड़ा ने बताया कि शाम को आरएमवी स्कूल से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में रजत रथ में सुसज्जित भगवान महेश के साथ ही महादेव, श्रीराम, लक्ष्मण, माँ सीता, बालाजी व अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में सबसे आगे गजराज और उसके पीछे धर्म पताका थामे अश्वारूढ़ युवक-युवतियां माथे पर केसरिया साफा एक अलग ही आकर्षण पैदा कर रहे थे। 

mahesh navami

संगठन के सचिव प्रभात अजमेरा ने बताया कि समाज के युवाओं के घोष बेंड सहित भगवान महेश के भजनों पर श्वेत वस्त्र पहने पुरुष और केसरिया साड़ी एवं चूंदड़ में शामिल महिलाएं नाचते गाते नजर आए। शोभायात्रा पर जगह जगह पुष्प वर्षा की गई।

शोभायात्रा आरएमवी से शुरू होकर अस्थल मंदिर चौराहा, मार्शल चौराहा, लखारा चौक, धानमंडी, दिल्ली गेट, बापू बाजार, सूरजपोल से होकर वापस आरएमवी प्रांगण पहुंची जहाँ 1008 दीपक से भगवान महेश की महाआरती की गई, साथ ही महाप्रसादी का आयोजन भी हुआ जिसका समाज के हजारों लोगों ने लाभ लिया।

mahesh navami

महेश नवमी को लेकर सुबह श्रीनाथ मार्ग स्थित जानकीराय मन्दिर में महाशिवाभिषेक का आयोजन किया जिसमे राधेश्याम तोषनीवाल  परिवार व सुरेश सोमानी परिवार द्वारा अभिषेक किया गया। इसके साथ ही 9:00 बजे महेश सेवा संस्थान भुवाणा में 29वां रक्तदान शिविर स्वर्गीय श्री कृष्ण कुमार काबरा स्मृति न्यास उदयपुर के सहयोग से किया गया जिसमें 123 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal