उदयपुर। लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव लोकसभा आम चुनाव- 2024 में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल एवं स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़ के निर्देशन में उदयपुर में भी स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से विविध गतिविधियों के माध्यम से आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को फतहसागर की पाल पर मैराथन दौड़ हुई। वहीं शहर में तीन स्थलों पर रक्तदान शिविर भी हुए।
युवाओं ने दिखाया उत्साह
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार अलसुबह फतहसागर की पाल पर मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। काला किवाड़ के समीप जिला परिषद सीईओ व स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़ ने मैराथन को हरी झण्डी दिखाई। इसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, सेवा योजना इकाईयों के स्वयंसेवकों, युवाओं व बच्चों ने भाग लिया।
मैराथन फतहसागर रिंग रोड़ होते हुए मुख्य पाल पर स्थित टाया पैलेस पहुंच कर संपन्न हुई। वहां सीईओ राठौड़ ने मतदान का महत्व बताते हुए 26 अप्रैल को मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया। साथ ही मतदान की शपथ भी दिलाई। मैराथन में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी व सहप्रभारी पुनीत शर्मा, खेल अधिकारी अजीत कुमार जैन, जिला समन्वयक डॉ देवीलाल गर्ग, जिला आईकॉन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री तनिष्क पटवा व कुलदीप सिंह राव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, खिलाडीगण आदि उपस्थित रहे। पुरस्कार व्यवस्था समाजसेवी दुष्यंत चौधरी की ओर से की गई।
रक्तदान कर दिया मतदान का संदेश
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ही रविवार को स्वीप प्रकोष्ठ के तत्वावधान में शहर के महाराणा भूपाल अस्पताल, बीएन कॉलेज परिसर तथा सेक्टर 3 स्थित पाईन वर्ल्ड स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर हुए। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता निभाई। युवाओं ने रक्तदान कर मतदान का संदेश दिया।
स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़ सहित अन्य अधिकारियों ने मतदान का महत्व बताते हुए वीएचए, सी विजिल एप, सक्षम एप आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा, खेल अधिकारी अजीत जैन, जिला समन्वयक देवीलाल गर्ग, पाइन स्कूल प्रिंसिपल प्रीति जैन, निदेशक निरंजन पांडे, मुकेश जनवा, स्वीप टीम के नरेश कुमार, जसपाल सिंह राठौड़, मनीष जोशी, हितेंद्र सोनी, असलम चोपड़ा आदि का सहयोग रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal