एड्स जैसी घातक बीमारियों की जागरूकता हेतु मैराथन


एड्स जैसी घातक बीमारियों की जागरूकता हेतु मैराथन

प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 8 अक्टूबर 2023 को गोवा में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेंगे
 
merathon for aids

उदयपुर 21 सितंबर 2023 । मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के रेड रिबन क्लब एवं राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, जयपुर द्वारा राज्य स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीस जिलों से 45 महाविद्यालयों के 450 प्रतिभागियों ने इस मैराथन में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सामाजिक एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर सी आर सुथार, राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के डॉ प्रदीप चौधरी, श्रीमती गरिमा भाटी थे। 

रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ पी एस राजपूत, ने बताया कि एड्स जैसी घातक बीमारियों के प्रति जागरूकता एवं रक्तदान जैसे सामाजिक सरोकार कार्यों को बढ़ाने हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 8 अक्टूबर 2023 को गोवा में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 

प्रतियोगिता महाकालेश्वर मंदिर से रानी रोड होते हुए फतेहसागर की पाल पर समाप्त हुई। मैराथन को प्रोफेसर सीआर सुथार ने सुबह 6:30 हरी झंडी दिखाई एवं अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में एड्स जैसे असाध्य रोगो के प्रति जागरूकता अति आवश्यक है जो समाज के उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। 

merathon

मैराथन में छात्र और छात्रा वर्ग में से छात्र वर्ग में अविनाश गुप्ता- सुबोध कॉलेज जयपुर, प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर अर्जुन नाथ, के के सी पी जी कॉलेज सरदारशहर, तृतीय स्थान पर प्रवीण कुमार एवं छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर कु. राजू शर्मा के के सी पी जी कॉलेज सरदार शहर, दूसरे स्थान पर ज्योति कंवर एस एस जे पी जी कॉलेज जयपुर एवं तीसरे स्थान पर विशाखा जांगिड़ भवानी निकेतन कॉलेज जयपुर ने स्थान प्राप्त किया।

विजेता धावकों को प्रो सुथार, डॉ प्रदीप चौधरी, श्रीमती गरिमा भाटी और डॉ पी एस राजपूत ने पदक और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे संगीत विभाग की डॉ.पामिल मोदी, डॉ नईम, डॉ रिहाना, डॉ राजाराम भाट, नवीन छापरवाल, जितेंद्र सुहालका, जितेंद्र मेघवाल, श्रवन श्रीमाली, कावेरी जोशी आदि उपस्थिति रहे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags

News Hub