उदयपुर जिले में मनाया शहीद दिवस

उदयपुर जिले में मनाया शहीद दिवस

महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कई कार्यक्रम

 
उदयपुर जिले में मनाया शहीद दिवस
मुख्यमंत्री ने किया आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष के आयोजन की श्रृंखला में शनिवार को शहीद दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित आईटी केन्द्र में वीसी के माध्यम से जिला कलकटर चेतन देवड़ा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक पंकज कुमार शर्मा, सहसंयोजक सुधीर जोशी, नवलसिंह चुण्डावत, गोपाल जाट, संदीप गर्ग, एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर, गिर्वा एसडीएम डॉ. सौम्या झा, झाड़ोल एसडीएम अक्षय गोदारा, पुलिस उपाधीक्षक कुशाल चौरडिया, पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना, सामाजिक न्याय अधिकारिता उपनिदेशक मान्धाता सिंह, आईटी उपनिदेशक शीतल अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीगण कार्यक्रम से जुड़े रहे।

मुख्यमंत्री ने किया आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ

आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का ऑनलाइन शुभारंभ शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री निवास से किया। 

शुभारंभ अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित आईटी केन्द्र में वीसी के माध्यम से उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया, महापौर गोविन्दसिंह टांक, जिला कलकटर चेतन देवड़ा, एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर, गिर्वा एसडीएम डॉ. सौम्या झा, झाड़ोल एसडीएम अक्षय गोदारा, आरएनटी प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल, मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक एवं अधिकारीगण जुड़े रहे।

कलक्टर ने आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों से किया संवाद

आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण के शुभारंभ अवसर पर जिला कलक्टर ने पूर्व में इस योजना से लाभान्वित हो चुके लाभार्थियों से संवाद कर कुशलक्षेम पूछी।

कलक्टर ने योजना का लाभ प्राप्त कर चुके गिर्वा क्षेत्र के भंवर सिंह व मोहनलाल व झाड़ोल के गोपाल मेघवाल से इलाज के दौरान दी गई उपचार सुविधाओं, दवाइयों आदि के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने बताया कि उनकी स्थिति इलाज के लिए अनुकूल नहीं थी। राज्य सरकार की इस योजना ने न केवल उन्हें एक नई जिन्दगी दी है बल्कि उनके परिवार को संबल प्रदान किया है। इसके लिए लाभार्थियों ने सरकार एवं प्रशासन का आभार जताया। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने मरीजों की दी गई सुविधाएं एवं इलाज में हुए व्यय के बारे में जानकारी दी।

कांग्रेस ने याद किया गाँधी जी को 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 30 जनवरी को उनके शहीद दिवस पर शनिवार को धानमण्डी स्थित रक्षाबंधन, जिला कांग्रेस मीडिया सेन्टर पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मीडिया सेन्टर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने राष्ट्रपिता को याद करते हुए कहा कि साधन एवं साध्य की पवित्रता में अदम्य विश्वास रखने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य एवं अहिंसा के कठिन मार्ग पर चलते हुए देश को आजादी दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई। 

महात्मा गांधी विश्व की उन महान शख्सियतों में शामिल हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगा दिया। आज पूरा विश्व महात्मा गांधी के आदर्शों एवं विचारों के आगे नतमस्तक है। गांधी के देश में आज लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती पर प्रश्र चिन्ह लगता दिखाई दे रहा है। महात्मा गांधी के सिद्धांतों एवं आदर्शों को कायम रखने की जिम्मेदारी हम सब पर है। सभी कार्यकर्ता आज के दिन संकल्प लें कि वे लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने की दिशा में कांग्रेस पार्टी के पुरजोर प्रयासों को मजबूती प्रदान करते हुए समाज में प्रेम एवं सद्भाव की स्थापना में सहयोग करेंगे।

कार्यक्रम में बंशी डामोर, किशोर जोशी, संजय मंदवानी, प्रदीप पानेरी, लवंग मुर्डिया, मीरा पालीवाल, भंवर चौधरी, राजु चौधरी सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीदी दिवस पर शनिवार को उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पंचवटी स्थित कार्यालय में गांधीजी की तस्वीर पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया ने कहा कि महात्मा गांधी ने आजीवन देश को एकता एवं अखण्डता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को जिस तरह ठेस पहुंची, वह निश्चित ही दुखद एवं चिंतनीय है। देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति विश्वास, प्रेम और भाई-चारा, साम्प्रदायिक सद्भाव, एक-दूसरे के विचारों को सम्मान आदि की पुनस्र्थापना से ही महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने में कामयाब होंगे और यही उस महान शख्सियत के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश राजोरा एवं संचालन मोहनलाल शर्मा ने किया। धन्यवाद दिनेश दवे ने दिया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, गणेश राजोरा, उदयानन्द पुरोहित, बाबूलाल घावरी, मोहम्मद अय्यूब, दिनेश दवे, मनीष शर्मा, सूर्य प्रकाश पालीवाल, राधाकिशन मेहरा, विनोद जैन, सुंदर वसीटा, गोपाल पुरोहित, मांगीलाल मेघवाल, आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर राजस्थान एनएसयूआई प्रदेशअध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में पूरे प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ किसानों के समर्थन में शहीद दिवस के मौके पर 1 दिन का उपवास रखा गया। उदयपुर एनएसयूआई से प्रदेश महासचिव एनएसयूआई मोहित नायक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि की तत्पश्चात उनकी तस्वीर के नीचे सभी एनएसयूआई के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपवास के लिए बैठ गए। यह उपवास देश के किसानों के समर्थन में रखा गया जो बॉर्डर केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि के काले कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। 

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महासचिव मोहित नायक ने अपने विचार धरना स्थल पर  व्यक्त किए जिसमें केंद्र की सरकार द्वारा लाए गए इस बिल  के विरोध में ज्यादा से ज्यादा छात्र एवं युवा वर्ग  को जुडने का निवेदन किया। प्रतिनिधिमंडल में उदयपुर से प्रदेश महासचिव मोहित नायक, छात्रसंघ अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह देवड़ा, MPUAT शिवराज सिंह चौहान आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web