उदयपुर, 28 मार्च २०२५ । प्रदेश भर में राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव की धूम है। इसी कड़ी में 29 मार्च को उदयपुर में मैराथन होगी। वहीं 30 मार्च को फोटो प्रदर्शनी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसके अलावा 31 मार्च से विश्वप्रसिद्ध मेवाड़ महोत्सव की धूम 31 मार्च से प्रारंभ होगी। कार्यक्रमों में स्थानीय आमजन के अलावा देसी विदेशी पर्यटक भी शामिल होंगे तथा लोकसंस्कृति से रूबरू होंगे।
रन फॉर फीट राजस्थान 29 को
राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में 29 मार्च को सुबह 6.30 बजे फतहसागर की पाल पर रन फॉर फीट राजस्थान मैराथन होगी। जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया कि फतहसागर की पाल के काला किवाड़ छोर से मैराथन प्रारंभ होकर देवाली छोर पहुंचेगी। इसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, अधिकारी-कर्मचारी तथा आमजन भाग लेंगे।
फोटो प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम 30 को
राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में सूचना केंद्र में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन होगा। इसमें जिले के वन्य जीव, विरासत, लोक संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर और पर्यटन से जुड़े विभिन्न फोटोग्राफ्स प्रदर्शित किए जाएंगे। शाम सात से जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के तत्वावधान में लोक कला मंडल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें सबसे पहले पन्नाधाय की जीवनी पर आधारित थियेटर शो होगा।इसके पश्चात डेढ़ घंटे का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ साथ अन्य जिलों के कलाकार प्रस्तुति देंगे। इसके बाद कवि सम्मेलन आयोजित होगा।
सोमवार से मेवाड़ महोत्सव की धूम
राजस्थान दिवस सम्पन्न होते ही अगले दिन मेवाड़ महोत्सव का आगाज़ होगा। पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि मेवाड़ महोत्सव के तहत 31 मार्च 2025 को शाम 4 से 6 बजे विभिन्न समाजों की गणगौर शोभायात्रा घण्टाघर से जगदीश चौक होते हुए गणगौर घाट तक पहुँचेगी। बंशी घाट से गणगौर घाट तक 6 से 7 बजे तक गणगौर नाव की सवारी निकाली जाएगी। शाम 7 बजे से गणगौर घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात् आकर्षक आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। 01 अप्रेल को गणगौर घाट पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोक कलाकारों की प्रस्तुति एवं विदेशी युगलों की मेवाडी वेशभूषा की प्रतियोगिता होगी। 31 मार्च से 2 अप्रेल तक तीनों दिवस गोगुन्दा में पंचायत समिति, गोगुन्दा की ओर से आयोजित गणगौर मेले में सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal