उदयपुर 18 मार्च 2023 । आगामी दिनांक 24 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित होने वाले मेवाड़ महोत्सव (Mewar Festival) की तैयारियों को व्यवस्थाओं संबंधी बैठक आज शनिवार 18 मार्च को सुबह 11.30 बजे जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
पर्यटन विभाग उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि मेवाड़ महोत्त्सव के पहले दिन 24 मार्च को मेवाड़ के विभिन्न समुदायों द्वारा शाम 4 बजे से 6 बजे तक घंटाघर से गणगौर घाट तक गणगौर यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद शाम 6 बजे से 7 बजे तक रॉयल गणगौर नाव यात्रा पिछोला झील बंसी घाट से गणगौर घाट तक निकाली जाएगी। शाम 7 बजे के बाद गणगौर घाट पर लोक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम और आतिशबाज़ी का कार्यक्रम होगा।
पर्यटन विभाग उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि मेवाड़ महोत्सव के दुसरे दिन 25 मार्च को शाम 7 बजे बाद गणगौर घाट पर सांस्कृतिक संध्या के बाद विदेशी मेहमानों की राजस्थानी रंग में रंगे वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। दुसरे दिन के कार्यक्रम की थीम कल्चरल इवनिंग एंड कॉम्पिटिशन फॉर बेस्ट ड्रेस्ड फॉरेन डुओ इन राजस्थानी अटायर (Cultural Evening and Competition for best dressed duo in rajasthani attire) रहेगा।
उन्होंने बताया की आखिरी दिन 26 मार्च को उदयपुर से 40 किलोमीटर दूर गोगुन्दा में कार्यक्रम का समापन रॉयल हाट बाजार, सांस्कृतिक संध्या और गणगौर यात्रा के साथ सम्पन्न होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal