प्रदेश के पहले बॉयज पेजेंट "मिस्टर राजस्थान 2021" का उदयपुर में हुआ ऑडिशन आयोजित

प्रदेश के पहले बॉयज पेजेंट "मिस्टर राजस्थान 2021" का उदयपुर में हुआ ऑडिशन आयोजित

इवेंट में देखने को मिलेगी राजस्थानी संस्कृति व विरासत की झलक

 
MFA

अपनी आन बान शान,संस्कृति एवं भव्य विरासत के लिए पूरे विश्व में मशहूर धोरा री धरती राजस्थान के टैलेन्ट को विश्व पटल पर पहचान दिलाने के लिए प्रदेश में पहली बार "मिस्टर राजस्थान 2021" मॉडलिंग कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को उदयपुर में मेवाड़ की ढाणी, सरदारपुरा, मधुबन में ए इन्फिनिटी टेकओवर्स, रुद्रव प्रोडक्शन एवं आरके इवेंट के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान के होनहार बॉयज टेलेंट को उच्च मंच उपलब्ध कराने के लिए शुरू किए गए इस मॉडलिंग कॉन्टेस्ट के पहले ऑडिशन सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें 18 से 35 साल तक के मेल पार्टिसिपेंट्स ने ब्लैक टी शर्ट, ब्लू डेनिम और बूट्स के कॉम्बिनेशन में अपने टैलेन्ट व स्किल्स को एक्सपोज किया।

आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि इस ऑडिशन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार के रजिस्ट्रेशन से टोटल 250  एंट्रीज प्राप्त हुई थीं। जिसमें से कोविड गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में ही पार्टिसिपेंट्स को इनवाइट किया गया। इस ऑडिशन के बाद में जल्द ही सीकर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर सहित अन्य शहरों में भी ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा। फिनाले का आयोजन इसी साल दिसंबर महीने में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि राजस्थान में बॉयज के लिए होने जा रहा यह अपने आप में पहला इवेंट है। जिसमें राजस्थान का रिच कल्चर व ट्रेडिशन को यूनिक तरीके से प्रेजेंट किया जाएगा। अभी तक ज्यादातर शहर में मिस व मिसेज केटेगरी के मॉडलिंग शोज व पेजेंट का आयोजन होता रहा है। जिसकी वजह से बॉयज को उनके टैलेंट को एक्सपोज करने का मौका नहीं मिल पाता है।

मिस्टर राजस्थान के संरक्षक पवन टांक ने बताया कि राजस्थान की विरासत व संस्कृति को साथ लेकर चलने के उद्देश्य व सोच के साथ इस इवेंट का भव्य रूप से आयोजन किया जा रहा है।

इस ऑडिशन के दौरान मॉडल और फैशन डिज़ाइनर आकृति मलिक, मॉडल और एक्टर कुणाल आचार्य, सुपरमॉडल अनूप चौधरी जूरी मेंबर्स के रूप में उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal