विशेष बच्चों के लिए आयोजित म्यूरल आर्ट कार्यशाला का समापन


विशेष बच्चों के लिए आयोजित म्यूरल आर्ट कार्यशाला का समापन

कार्यशाला में कुल 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया
 
mural art

विशेष बच्चों के लिए आयोजित दो दिवसीय म्यूरल आर्ट कार्यशाला का रविवार को समापन हुआ। अभिलाषा विद्यालय के स्पेशल विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया तथा इस कला की बारीकियां जानी।

कार्यशाला में कुल 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि म्यूरल कैंप में आए वरिष्ठ चित्रकार रवींद्रन एवं अनिल द्वारा इस कला की बारीकियां सिखाई गई और जिज्ञासु विद्यार्थियों द्वारा गणेश जी का चित्र बनाया गया। इस कार्यशाला में कुल 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हॉवर्ड बिजनेस स्कूल के विक्रम शर्मा एवं मिस सूफी उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए कलाकृतियों का अवलोकन कर उनकी प्रशंसा की तथा साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन सिद्धांत भटनागर ने किया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal