geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर में चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स 6 से

अलग-अलग समितियों का गठन कर तैयारियों में जुटे सदस्य  

 | 

उदयपुर, 2 जनवरी। भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान, उदयपुर की ओर से 6-7 जनवरी 2024 को चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स का आयोजन शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित सोलिटियर गार्डन में आयोजित होगा, जिसमें देशभर के प्रबुद्ध सीए भाग लेगें। उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए अभिषेक संचेती ने बताया की दो दिवसीय कान्फ्रेन्स में इन्कम टेक्स, जीएसटी, कम्पनी अधिनियम, केपिटल मार्केट, सीए फर्मों की नेटवर्किगं व अनेक विषयों पर छह सेशनों में चर्चा होगी।  

CA

शाखा सचिव सीए  राहुल माहेश्वरी ने बताया कि कान्फ्रेन्स में भारतीय सीए संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिकेत तलाटी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल, सीएमपी कमेटी चेयरमेन सीए प्रकाश शर्मा, सेन्टल काउंसिल मेम्बर सीए प्रकाश शर्मा, सीए अभय छाजेड एवं सीए ज्ञान चंद मिश्रा उपस्थित रहेगें।

शाखा उपाध्यक्ष सीए रौनक जैन ने बताया कि विशेषज्ञ के रूप म सीए अनिल भण्डारी, सीए अनिल सिंघवी, सीए विमल जैन, सीए चन्द्रशेखर चिताले, सीए कपिल गोयल, सीए उमेश शर्मा अपने विचार रखेगें और प्रतिभागियों के साथ संवाद करेगें। काफ्रेन्स संयोजक सीए गौरव व्यास के निर्देशन में नेशनल कान्फ्रेन्स की तैयारियों हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।  

दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में होंगे छह सेशन  

मीडिया प्रभारी सीए सौरभ गोलछा ने बताया कि नेशनल कान्फ्रेन्स में 6 एवं 7 जनवरी तीन- तीन सेशन होंगे। जिसमें शनिवार को सुबह 9 से 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन होंगे।
उसके बाद 10 से 11 बजे तक उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। जिसमें हिन्दुस्तान जिंक के सीएफओ संदीप मोदी मुख्य अतिथि होंगे एवं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के राहुल अग्रवाल बतौर विशिष्ठ अतिथी मौजूद रहेंगे।
 तत्पश्चात पहला सत्र होगा जिसमें सीए अनिल भंडारी- ऑडिट और एकाउंटिंग प्रैक्टिस में डिजिटल नवाचार, अभिशाप या वरदान विषय पर चर्चा करेंगे।
 दूसरे सत्र में सीए चंद्रशेखर चिताले- कंपनी अधिनियम के अन्तर्गत प्राइवेट कंपनियों में अनुसूची तीन और कारो से संबंधित प्रावधानों
 वहीं तीसरे व अंतिम सत्र में सीए बिमल जैन- जीएसटी में इनपुट टैक्स क्रेडिट से संबंधित न्यायिक विवाद और भविष्य में इसका प्रभाव के बारे में बताएंगे।

7 जनवरी का कार्यक्रम 

अगले दिन रविवार को पहले सत्र में सीए कपिल गोयल इनकम टैक्स एक्ट में सर्च, सीजर, सर्वे से संबंधित महत्वपूर्ण प्रावधान की जानकारी सांझा करेंगे।
 दूसरे सत्र में सीए अनिल सिंघवी -  निवेश में विविधता से कैपिटल मार्केट में अधिकतम सम्पति निर्माण करने की कला के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे।
 वहीं अंतिम व तीसरे सत्र में सीए उमेश शर्मा द्वारा छोटे और मध्यम सीए फ़र्मों के विकास हेतु नये वर्ष के संकल्पों पर पैनल के साथ चर्चा की जाएगी। अंतिम में समापन समारोह में का आयोजन होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal