जैन गीत गायन प्रतियोगिता में नेहान जैन प्रथम


जैन गीत गायन प्रतियोगिता में नेहान जैन प्रथम

जैन इंजिनियर्स सोसाइटी स्थापना दिवस पर आयोजित

 
jain geet

उदयपुर 19 फरवरी 2025।  जैन इंजिनियर्स सोसाइटी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रमों के तहत तीसरे दिन तुलसी निकेतन विद्यालय प्रांगण में जैन गीत गायन प्रतियोगिता शासन श्री मुनि सुरेश कुमार व मुनि संबोध कुमार “मेधान्श” के सान्निध्य में आयोजित हुई।

कार्यक्रम में “वंदना महावीरा इस जीवन की करती को तेरा ही आसरा” सुमुधुर गीत प्रस्तुत करते हुए मुनि संबोध कुमार “मेधान्श” कहा- संगीत स्वास की साधना है। संगीत वो होता है जो दिल से गाया जाए, दिलों में उतरकर दिलो को बदल दे। संगीत अंतःकरण की आवाज हो यह रियाज की परिणति है। गीत गायन में आत्म विश्वास, उच्चारण शुद्धि, संगीत को निभाने की कुब्वत, और रियाज वो ब्रहम सूत्र है जिनके बिना संगीत अपना अर्थ खो देता है।

सोसाइटी अध्यक्ष एवं स्कूल चैयरमेन अरुण कोठारी ने सभी का स्वागत किया एवं  प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए विजेता प्रतियोगियों की घोष‌णा की |
मुख्य निर्णायक श्रीमती निराली जैन ने कहा-प्रतियोगिता एक उपचार है, महज दो दिनों के प्रयासों से जैनेत्तर होकर भी इतनी खूबसुरत प्रस्तुति सराहनीय है। उन्होने “बना लो मन को मंदिर सा तभी भगवान आयेंगे” सुमधुर गीत प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के द्वितीय निणार्यक मंजु तलेसरा ने “जहा नेमी के चरण पड़े गिरनार की धरती है” गीत प्रस्तुत करते हुए प्रतियोगियों के प्रयासों को सराहना की। प्रतियोगिता के तृतीय निणार्यक आजाद खमेसरा ने प्रतियोगियों के संगीत प्रशिक्षक बी एल चंदेल के प्रयासों की सराहना की |

प्रिंसिपल बी.एल. मेनारिया, मुख्य सरंक्षक महावीर जैन, सचिव प्रकाश जैन, हरी सिंह लोढ़ा, बसंत दक, हेमंत जैन, युवराज खमेसरा, सुरेन्द्र कोठारी, एम एल तलेसरा, मधु दक, सरोज जैन, आजाद खमेसरा, कांता कोठारी  ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व सम्मान राशि प्रदान कर सम्मान्नित किया।

ये रहे विजेता

नेहान जैन प्रथम, साक्षी मीणा द्वितिय, व मान्य सिंह राठोड तृतीय स्थान पर विजयी रहे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags