उदयपुर 11 मई 2023। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल,उदयपुर के स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में आज अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस की पूर्व संध्या पर इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ़ नर्सेज की थीम “हमारे नर्स: हमारा भविष्य” पर कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विभाग द्वारा सीएचआरओ डॉ राजीव पंडया के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल व गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. एफ.एस. मेहता ने किया। विशिष्ट अतिथियों में गीतांजली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मयूर रावल, डीन डॉ डी.सी कुमावत, गीतांजली हॉस्पिटल के सीईओ प्रतीम तम्बोली, मेडिकल सुप्रिन्टेन्डेन्ट कर्नल डॉ सुनीता दशोत्तर समिल्लित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल्लित कर सरस्वती वंदना से की गयी। कार्यक्रम में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ द्वारा कृष्णा वंदना, बोलीवुड मिक्स, राजस्थानी मिक्स, रेट्रो स्टाइल, छोटा पैकेट बड़ा धमाका जैसी कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी।
गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल ने नर्सिंग स्टाफ के किये जा रहे कार्यों को खूब सराहा और उनके हर विषम परिस्तिथियों में कन्धा से कन्धा मिलाकर चलने के होंसले की खुलकर प्रशंसा की।
गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. एफ.एस. मेहता ने समस्त नर्सेस को बधाई दी और साथ ही बताया कि उन्होंने जीवनपर्यंत नर्सेज से बहुत कुछ सिखा है और सिखाया भी है। चिकित्सा क्षेत्र में नर्सेज का योगदान एक रीड की हड्डी की तरह है। गीतांजली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मयूर रावल ने अनुशासन के महत्व को समझाया।
जीएमसीएच सीईओ प्रतीम तम्बोली ने उपस्तिथ सभी नर्सेस का होंसला बढ़ाया और सेवा की प्रतिबध्दता के साथ स्वर्णिम वर्ष की ओर अग्रसर इस वर्ष की प्राथमिकता को समझाया और कहा कि वह नर्सेज द्वारा किये जा योगदान और रोगियों की निष्काम सेवा की अदम्य भावना को सेलयूट करते हैं।
सी.एच.आर.ओ डॉ राजीव पंडया ने नर्सिंग स्टाफ में अपनी कविताओं के माध्यम से जोश भर दिया और नर्सेज द्वारा कि जा रही निष्काम सेवा भाव को खूब सराहा, जिससे पूरा ऑडिटोरियम गूँज उठा।
वहीँ चीफ नर्सिंग सुप्रिन्टेन्डेन्ट श्री विजेन्द्र सिंह राठोड़ ने समस्त नर्सेस के कार्यों की प्रशंसा की एवं कोरोनाकाल में उनके द्वारा किये गए अथक प्रयासों की खूब प्रशंसा की।
नर्सिंग डे के उपलक्ष में हुए इस कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां का आयोजन भी हुआ जिससे पूरा ऑडिटोरियम तालियों से गूँज उठा। कार्यक्रम में हॉस्पिटल के सभी विभागों के एच.ओ.डी व स्टाफ मोजूद रहे। कार्यक्रम की एंकरिंग राधिका सुहालका व नर्स प्रियंका द्वारा की गयी। हरलीन कौर द्वारा वोट ऑफ़ थैंक्स के पश्चात कार्यक्रम को विराम दिया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal