अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 का आयोजन


अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 का आयोजन

नाबार्ड एवं सहकारी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 
international co operative bank ltd

उदयपुर 17 जून 2025। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अन्तर्गत नाबार्ड एवं केन्द्रीय सहकारी बैंक उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजीव सिवाच, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, जयपुर थे। अपने स्वागत उद्बोधन में नाबार्ड, उदयपुर के जिला विकास अधिकारी नीरज यादव ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वित्तिय समावेशन की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होने यह भी बताया कि किस तरह से नाबार्ड का वित्त पोषण केन्द्रीय सहकारी बैंको के व्यवसाय वृद्धि में सहायक हो रहा है।

सहकारी बैंक उदयपुर की वित्तिय स्थिति एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति के विषय में बताते हुए वैभव गौड, वरिष्ठ प्रबंधक ने विगत पांच वर्षो में बैंक की जमाओं एवं ऋण वितरण में उत्तरोत्तर हुई प्रगति तथा बैंक सहकार से समृद्धि अभियान की सभी योजनाओं में उत्तम प्रदर्शन का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में लक्षमण मेघवाल, एरिया मेनेजर, क्रिसिल फाउडेंशन ने वित्तीय समावेशन पर व्याख्यान दिया। मेघवाल ने बहुत ही सरल शब्दों में स्थानीय मेवाड़ी भाषा में सभा को वित्तीय धोखाधडी से बचने के तरीके बताए एवं धोखाधडी होने की स्थिति में तुरन्त नजदीकी साइबर क्राईम पुलिस थाने व हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर संपर्क करने हेतु कहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ड़ॉ राजीव सिवाच, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड ने अपने उद्बोधन में कहा कि सहकारिता अभियान अब केन्द्र सरकार की प्राथमिकता बन चुका है। ड़ॉ सिवाच ने कहा कि तकनीक के सही प्रयोग से ही बैकिंग क्षेत्र की प्रगति संभव है। इसलिए पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना के अन्तर्गत सभी समितियों को गो-लाईव करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि समितियों को दैनिक आधार पर अपने कार्यो को सॉफ्टवेयर के माध्यम से पारदर्शिता से करना है। डॉ.सिवाच ने उदयपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. की प्रगति पर संतोष जाहिर किया।

कार्यक्रम के दौरान ही बैंक कार्यक्षेत्र की 6 समितियों को ई-पैक्स प्रमाण पत्र से सम्मानित तथा 5 समितियों को माईक्रो एटीएम, सहकार किसान कल्याण योजना के 2 लाभार्थियों तथा गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के 4 लाभार्थियों को सांकेतिक चैक का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन बैंक प्रबंध निदेशक ड़ॉ मेहजबीन बानो ने किया। कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित अतिथियों ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत् वृक्षारोपण किया।

कार्यक्रम में श्रीमती गुंजन चौबे, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग खण्ड उदयपुर, आशुतोष भट्ट, अकंक्षेण अधिकारी, नीरज यादव, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, संजय गुप्ता, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, उदयपुर, लोकेश जोशी, उप रजिस्ट्रार, डॉ प्रमोद कुमार महाप्रबंधक, उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार, कौटिल्य भट्ट विशेष लेखा परीक्षक, बैंक के अधिकारी कर्मचारी तथा बैंक कार्य क्षेत्र के 80 से अधिक व्यवस्थापक, कृषक एवं राजीविका की महिलाऐं उपस्थित रही।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal