फतहसागर पाल पर उमड़ा देशभक्ति का जज्बा


फतहसागर पाल पर उमड़ा देशभक्ति का जज्बा

सीआरपीएफ साइकिल रैली की फ्लैगऑफ सेरेमनी

 
cycle rally CRPF


उदयपुर, 20 सितंबर 2021। फतहसागर की पाल पर सोमवार की सुबह देशभक्ति का नया जज्बा लेकर आई। सीआरपीएफ राजस्थान सेक्टर के जवानों की साइकिल रैली की फ्लैगऑफ सेरेमनी में बैंड पर देशभक्ति गीतों की स्वर लहरियों के बीच सीआरपीएफ जवानों को साइकिल पर दिल्ली के सफर पर निकलता देख शहरवासियों का जोश दुगुना हो गया।

सीआरपीएफ राजस्थान सेक्टर आईजी विक्रम सहगल और नगर निगम महापौर जी.एस. टांक ने फ्लैग ऑफ सेरेमनी के साथ ही जवानों को रवाना किया। इस दौरान सीआरपीएफ राजस्थान सेक्टर के आई.जी. सहगल खुद साइकिल सवारों को लीड करते नजर आए। मॉर्निंग वॉक पर निकले शहरवासियों ने देशभक्ति नारे लगाकर जवानों का मनोबल बढ़ाया।

गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सीाआरपीएफ की ओर से अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से दिल्ली के राजघाट तक साइकिल रैली निकाली जा रही है। साइकिल रैली 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पहुंचेगी। इस अवसर पर शहर के साइकिल क्लब के सदस्य व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal