भीलवाड़ा, 21 अगस्त 2023। भीलवाड़ा स्थित राजमाता विजयराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में चल रहे 6 दिवसीय सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम पिनाका 4.0 के चौथे दिन दिन विभिन्न साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने खासा उत्साह दिखाया।
सोमवार को आयोजित हुई विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में भावी चिकित्सकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
प्राचार्य डॉ. पवन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के प्रयास किए जा रहे हैं। कैम्पेन प्रभारी और मानसिक स्वास्थ्य विभागाध्यक्ष डॉ. वीरभान चंचलानी ने बताया कि पिनाका- 4.0 के रविवार को तीसरे दिन क्विज, चित्रकला, नाटक, क्रिकेट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
यह रहे विजेता :
कल्चरल कमेटी अध्यक्ष अरुणा पंचारिया ने बताया कि गायन प्रतियोगिता में अनुष्का दुबे प्रथम, भरत कंडेल द्वितीय तथा जयेश खाब्या तृतीय रहे। टीशर्ट पेंंटंग में विजय मोदयानी प्रथम, गरिमा, खुशी, वेदिका तुषार, अनुभव द्वितीय तथा नितीन और भूमिका तृतीय रहे। फुटबाल बैच 2020 बनाम बैच 2022 में बैच 2020 विजेता घोषित होते हुए सेमीफाईनल में स्थान बनाया।
क्विज प्रतियोगिता में यश, शुभम और अंकुश सूरज का दल विजेता घोषित किया गया। प्राचार्य डॉ. पवन कुमार और सहायक आचार्य, डॉ. वर्षा सिंह व डॉ. अरूणा पचारिया के निर्देशन में हुए नुक्कड़ नाटक सामाजिक जागरूकता कार्य विषय ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भीलवाड़ा’ के तहत 2020 बैच की छात्राओं ने नाटक के द्वारा स्वच्छता की महत्त्ता बताते हुए आवश्यकता पर जागरूकत किया। ग्रुप का नेतृत्व का प्रज्ञा सकवानी ने किया जबकि इस नाटक में अर्पित असोपा, भंवरसिंह नरूका, विदुषी तिवारी, आशुतोष सोनी ने मुख्य भूमिका निभाई। सभी प्रतियोगिताओं में समिति सदस्य सचिव नैनावत, विपीन कुमावत, रमेश पटेल, नेहा मिश्रा, भंवरसिंह नारूका ने अपनी भागीदारी निभाई।
क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत बैच 18 बनाम बैच 20 का मैच आयोजित किया गया जिसमें 18 ने विजय हासिल कर फाईनल में जगह बनाई। वॉलिबाल प्रतियोगिता के तहत बैच 19 विजेता रही। इस दौरान विभिन्न विभागाध्यक्ष तथा मेडिकल स्टूडेंट्स मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal