विश्व फोटोग्राफी दिवस पर पौधरोपण


विश्व फोटोग्राफी दिवस पर पौधरोपण

फोटोग्राफर एसोसिएशन और पोस्ट प्रोडक्शन वेलफेयर सोसाइटी एसोसिएशन ने आयोजित किया कार्यक्रम

 
world photography day

हर किसी की जिंदगी में फोटो की अहमियत बहुत खास होती है। तस्वीरें ही वे माध्यम है जिनके जरिए हम अपने अतीत में झांक सकते है। फोटोग्राफी की कला को बढ़ावा देने के लिए हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाई जाता है। 

उदयपुर मेें भी विश्व फोटोग्राफी दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। विश्व फोटोग्राफी दिवस को लेकर फोटोग्राफर वर्ग से जुड़े लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 

फोटोग्राफर एसोसिएशन और पोस्ट प्रोडक्शन वेलफेयर सोसाइटी एसोसिएशन की ओर से उदयपुर के फतेह स्कूल ग्राउंड में पौधरोपण किया गया। इस दौरान बड़ी तादाद में उदयपुर के फोटोग्राफर मौजूद रहे। 

एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि स्कूल का सरकारी मैदान शहर के बीचोबीच स्थित है उस के उद्धार के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने अवगत करवाया कि स्कूल मैदान में पौधे की कमी है ऐसे में आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर फोटोग्राफर ने मिलकर मैदान में 101 पौधे लगाए।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal