कवि डाॅ. कुमार विश्वास आयेंगे 16 की आएंगे उदयपुर


कवि डाॅ. कुमार विश्वास आयेंगे 16 की आएंगे उदयपुर 

भगवान ऋषभदेव जन्म जयन्ती दो दिवसीय महोत्सव 'प्रथमेश-2020' 16 से
 
कवि डाॅ. कुमार विश्वास आयेंगे 16 की आएंगे उदयपुर
भक्ति संध्या एवं कवि सम्मेेलन का होगा आयोजन

उदयपुर। श्री मेवाड़ जैन युवा संस्थान एवम् सकल जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में प्रति वर्ष की तरह लगातार चौथे वर्ष भव्य एवं वृह्द स्तर पर प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव जन्म जयन्ती महोत्सव-2020 पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 

संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन मालवी ने बताया कि संस्थान पिछले तीन वर्षो से इस जयन्ती को भव्य रूप में मनाता आ रहा है। आज सर्वऋतुविलास स्थित महावीर जिनालय में आयोजित समिति की बैठक में निर्णय लिया इस जयन्ती को और भव्य रूप में मनाया जाय। जिसमें 15 मार्च को प्रातः 7 बजे हिरणमगरी से. 4 स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर से निकलने वाली विशाल जन चेतना वाहन रैली से मांगलिक कार्यक्रमों की शुरूआत होगी। इसी दिन संाय 6 बजे हिरणमगरी से.11 स्थित मींरा कला मन्दिर में एक शाम प्रथमेश के नाम नामक भजन संध्या आयोजित होगी। जिसमें बाॅलीवुड सिंगर खुशबू जैन एवं भोपाल के केशव जैन भक्ति गीतों पर कार्यकम को सजायेंगे।

संस्थान के महामंत्री शान्तिलाल जैन गांगावत ने बताया कि 17 मार्च को प्रातः 7 नगर निगम प्रांगण से विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसमें सकल जैन समाज के समाजजन भाग लेंगे। इसी दिन शाम को 6 बजे हिरणमगरी से.11 स्थित मींरा कला मन्दिर में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें राष्ट्रीय कवि डाॅ. कुमार विश्वास, राजकुमार बादल, सुनील व्यास, सुमित्रा सरल एवं सूत्रधार के रूप में बलवन्त जैन बल्लू अपनी कवितायें प्रस्तुत करेंगे। 

संरक्षक उप महापौर पारस सिंघवी ने बताया कि शोभायात्रा को आचार्य वैराग्यनंदीजी महाराज, आचार्य सुन्दरसागरजी महाराज, मुनि श्री अमित सागर महाराज, मुनि श्रीपूज्य सागरजी महाराज, गणिनी आर्यिका सुप्रकाशमतिजी माताजी का पावन सानिध्य मिलेगा। शोभायात्रा के झण्डारोहणकर्ता भंवरलाल, मुकेश, मनोज गोटी परिवार होगा। 

मंत्री डाॅ. राजेश जैन देवड़ा ने बताया कि शोभायात्रा में महिलायें केसरिया एवं पुरूष धवल वस्त्र में भाग लेंगे। मंत्री गौरव जैन गनोडिया ने बताया कि कवि सम्मेलन के दौरान समारोह में उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेश बी.शाह एवं राजेश अदवासिया को मेवाड़ जैन समाज गौरव अलंकरण से सम्मानित किया जायेगा। समारोह के गौरव प्रेरणा पाथेय नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, मुख्य अतिथि उद्योपगति एवं समाजसेवी पदम रत्नावत, विशिष्ठ अतिथि संदीप कोठारी, दन्त चिकित्सक डाॅ.अमित जैन होंगे जबकि अध्यक्षता सुनदरलाल कीकावत करेंगे। इसके अलावा समारोह अतिथि के रूप में सांसद अर्जुनलाल मीणा, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, नगर निगम महापौर गोविन्दसिंह टांक, कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य रघुवीरसिंह मीणा भी भाग लेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub