उदयपुर 11 अक्टूबर 2024। श्री बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में 12 अक्टूबर शनिवार को विजया दशमी महोत्सव मनाया जायेगा इसमें गुरुवार को शक्तिनगर स्थित बिलोचिस्तान भवन से रावण परिवार के तीनों पुतले चेटक स्थित गांधी ग्राउंड पहुंचा दिये।
श्री बिलोचिस्तान पंचायत के महासचिव विजय आहुजा ने बताया कि इस वर्ष 76 वां दशहरा आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को 12 अक्टूबर को महाराणा भूपाल स्टेडियम, चेतक पर मनाया जाएगा ,धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था ,इस को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है, 12 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से समाज की परंपरा चली आ रही है की दशहरे पर नवशिशु का बाल मुंडन शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर में होगा ,उसके पश्चात दोपहर 3 बजे भगवान श्री राम व लक्ष्मण द्वारा भगवान शिव का पूजन शक्ति नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में होगा दोपहर 3:30 पर शक्तिनगर से सनातन धर्म मंदिर से शोभा यात्रा प्रारंभ होगी।
जिसमें वेस्ट जोन कल्चरल द्वारा 26 कलाकार इस कार्यक्रम के लिए बुलाए हैं जिसमें 15 कलाकार गुजरात जनजाति नृत्य शोभायात्रा में प्रस्तुति देंगे साथ ही स्टेडियम में पांच कलाकार बाड़मेर से लोकगीत की प्रस्तुति देंगे एव 6 कलाकार कोटा चकरी नृत्य की प्रस्तुति देंगे व कई सगठन व समाज द्वारा विभिन्न झांकियां जो विभिन्न मार्ग से होते हुए शाम 5.30 बजे स्टेडियम पहुंचेगी। सांय 6.30 बजे सास्कृतिक कार्यक्रम, 7 बजे भव्य आतिशबाजी, 7.30बजे लंका दहन और 7:45 पर रावण , मेघनाथ, कुंभकरण के पुतलों का आतिशी दहन होगा ।
पंचायत अध्यक्ष नानकराम कस्तूरी ने बताया कि इस वर्ष दशहरा आश्विन माह की शुल्क पक्ष की दशमी तिथि 12 अक्टूबर को महाराणा भूपाल स्टेडियम, चेतक पर मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी के लिए शक्ति नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में पंचायत व सेवा समिति के सभी सदस्यों को समितियां बनाकर कार्यभार सोपे गए ।
सेवा समिति के हेमन्त गखरेजा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया पंजाब सरकार, विशिष्ट अतिथि सांसद मन्ना लाल रावत,शहर विधायक ताराचंद जैन, विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर गोविंदसिंह टांक, पूर्व सांसद डॉ गिरिजा व्यास, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, उपमहापौर पारस सिंघवी,नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, उपमहापौर पारस सिंघवी, समाजसेवी नानकराम मलकानी अतिथि रहेगे।
पंचायत के मनोज कटारिया ने बताया कि शहर में होने वाली यह कार्यक्रम श्री बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया जाता है , जिसमे शहर सभी धर्मप्रेमी शामिल होते हैं, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समितियां के कार्यकर्ता जुटे हुये है।
पूज्य श्री बिलोचिस्तान पंचायत के महासचिव विजय आहूजा ने बताया कि गांधी ग्राउंड में यह कार्यक्रम विशाल रूप से मनाया जाएगा , जिसमें रावण का पुतला 70 फीट, मेघनाथ कुंभकरण का करीब 65 फिट होगा एव करीब 100 फीट लंबी सोने की लंका भी बनाई जाएगी ,इसके लिए मथुरा से आई शाकिर अली की टीम तैयार किया गया, महासचिव विजय आहुजा ने बताया कि इस बार कुछ अलग तरह से रावण दहन पर प्रयास किया जा रहा है साथ ही 10 अक्टूबर गुरुवार को शक्तिनगर स्थित बिलोचिस्तान भवन से समिति के सदस्यों द्वारा सभी तीनो पुतले गांधी ग्राउंड में पहुंचाए गये।
पंचायत व सेवा समिति के रमेश तलदार,सुरेश कटारिया, जितेंद्र तलरेजा,नरेन्द्र कथूरिया, गुरुमुख कस्तूरी, विजय आहुजा,अशोक खथूरिया, स्वरुप तुलसीजा, मोहन तलरेजा, महेंद्र तलदार, दिपक कालरा, हरीश भाटिया, अमित, होलाराम, सोनू तलरेजा, विक्की थदवानी, हनी तलरेजा आदि द्वारा विधिवत पूजा कर गान्धी ग्राउंड में रावण परिवार के सभी पुतले पहुंचाए गये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal