फूल माली समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा 27 सितंबर को निकाली जाएगी


फूल माली समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा 27 सितंबर को निकाली जाएगी

फूल माली समाज का सामूहिक अनंत चतुर्थी उद्यापन एवं भव्य शोभायात्रा बैठक हुई

 
Phool Mali Samaj Bhavya Shobha Yatra Udaipur

उदयपुर । फूल माली समाज, द्वारा आयोजित सामूहिक अनंत चतुर्थी उद्यापन एवं भव्य शोभायात्रा - 2023, निमित्त रविवार को समाज की विशेष आमंत्रित समाज के पदाधिकारी एवं समाज सदस्यों की बैठक रखी गई, बैठक में उद्यापन एवं शोभायात्रा के निमित्त कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक फूल माली समाज के समाजध्यक्ष गणेश लाल वातरिया एवं टेकचंद दगदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

भव्य शोभायात्रा 27 सितंबर को निकाली जाएगी। शोभायात्रा में कई झांकिया, बैंडबाजा, हाथी, घोड़ा एवं बगियो को शामिल करने का निर्णय लिया गया। शोभायात्रा में मातृशक्ति द्वारा चुनड़ एवं पुरुष द्वारा श्वेत वस्त्र जिसमें धोती-कुर्ता, साफा पहनना तय किया गया। शोभा यात्रा माली कॉलोनी स्थित राडा जी बावजी से प्रारंभ होकर वाकल माता होती हुई घटियावली माता मंदिर प्रांगण पर समाप्त होगी, शोभा यात्रा दोपहर 4:00 बजें, राड़ा जी बावजी से प्रारंभ होगी।

इस भव्य शोभा यात्रा को सही क्रियावन के लिए  युवाओं एवं बहनों की की टोली बनाई गई। दिनांक 28 सितंबर, गुरुवार को  सामुहिक उद्यापन का कार्यक्रम टेकरी मादड़ी लिंक रोड स्थित घटियावली माताजी मंदिर प्रांगण पर आयोजित होगा। गणेश लाल वातरिया ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्रवार अनुसार  समाज बंधुओ को नियुक्त किया गया । बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम संपन्न होने तथा पूरा हिसाब हो जाने के बाद बची हुई राशि संबंधित जोड़ों को पुनः लौटाई जाएगी।    

उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी समाज के सांस्कृतिक एवं मीडिया प्रवक्ता महेश चंद्र गढ़वाल द्वारा दी गई। समाज की बैठक में अंबालाल वातरिया, कुंदन वातरीया, छगनलाल माली, पुष्कर गढ़वाल, जसवंत वातरीया, रमेश सिसोदिया , शंकर लाल तंवर, नारायण लाल गोयल, घनश्याम वातरिया, गोपाल लाल माली, प्रकाश दगदी, हरक लाल चांगवाल, नेमीचंद सामरवाल, नारायण लाल गढ़वाल, संतोष माली, रूपा गढ़वाल, प्रिया गोयल, लक्ष्मी लाल सामरवाल, महिमा गढ़वाल, इंदिरा दगदी आदि कई समाज के वरिष्ठ समाज़न, फूल माली युवा ब्रिगेड के मोहन माली के सानिध्य में युवा कार्यकर्ता बंधुगण बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में धन्यवाद की रस्म टेकचंद दगड़ी द्वारा दी गई।

 

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal