उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़, उदयपुर एवं उदयपुर ओर्थाेपेडिक सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में बोन एण्ड जॉइंट डे के उपलक्ष में 6 अगस्त रविवार को प्रातः साढ़े 6 बजे फतह सागर ओवरफ्लो क्षेत्र से मोती मगरी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक गेट तक स्वास्थ्य एवं सड़क सुरक्षा सतर्कता रैली निकाली गयी। जिसमें 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उप महा निरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने रैली को झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
रैली के मुख्य संयोजक हेमन्त गोखरू ने बताया कि रैली में भाग लेने वाले सभी सदस्य संड़क़ सुरक्षा एवं सतर्कता को लेकर लिखे गये संदेश लेकर चलते हुए लोगों को जागरूक कर रहे थे।
महाराणा प्रताप स्मारक गेट पर एक सभा का आयोजन किया गया।
जेएसजी मेवाड़ ग्रुप के अध्यक्ष राजेन्द्र भण्डारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ग्रुप द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो के बारें में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेवाड़ ग्रुप प्रमुख रूप से निर्धन एवं आश्रतों की सेवा व आदिवासी अंचल में जूते, चप्पल, बेग्स आदि प्रदान करता रहा है। स्कूलों में कम्प्यूटर लैब की स्थापना भी की है। निर्धन महिलाओं को स्वरोजगार की प्रेरणा देता है। वृक्षारोपण पर जेएसजी मेवाड़ ग्रुप सक्रिय रूप से व्यापक पैमानें पर काम कर रहा है।
समारोह में रैली संयोजक डॉ. अनुराग तलेसरा ने रैली की महत्वता पर प्रकाश डाला और बताया कि पिछले 11 वर्षो से दोनों संस्थायें मिलकर मेडिकल केम्प व रैली का आयेाजन कर आमजन फायदा पहुंचानें का काम करती है।
समारोह कें मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने इस कार्यक्रम की खूब सराहना करते हुए कहा कि दुर्घटना स्थल पर घायल व्यक्ति मिलें तो उसे तुरन्त चिकित्सा मुहैया करायी जानी चाहिेय ताकि घायल व्यक्ति बच सके। घायल व्यक्ति को अस्पताल लाने वाले को किसी भी कानूनी पेचीदगियों का सामना नही करना पड़ता है।
रैली के मुख्य संयोजक हेमन्त गोखरू ने उपस्थित सभी लोगों को आभार ज्ञापित किया और कहा कि रैली में आये लोगों की संख्या ने हमें और अधिक कार्य करनें की प्रेरणा दी है। इस अवसर पर उदयपुर ओर्थोपेडिक सेासायटी के अध्यक्ष डॉ.सी.के.आमेटा, सचिव डॉ.अनिल गुप्ता व पूर्व अध्यक्ष डॉ. बी.एल.कुमार, जेएसजी ग्रुप के सीएस.बोल्या, जेएसजी इन्टरनेशनल फेडरेशन के मोहन बोहरा सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, चिकित्सक व ग्रुप के सदस्य मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal