उदयपुर 7 मई 2024 । लेकसिटी में प्रस्तर शिल्प कृतियों के अनूठे संग्रहालय सुखेर स्थित कलांगन शिवम् में बुधवार शाम गीत-संगीत व चित्रों भरी शाम 'रंगतरंग' का आयोजन किया जाएगा।
शिवम् के संस्थापक व कार्यक्रम संयोजक सृजनधर्मी शिक्षक व प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी ने बताया कि सुखेर में नरेन्द्र मार्बल्स एंड मिनरल्स के समीप कलांगन शिवम् में शाम 5 से 8 बजे तक आयोजित होने वाले इस रंगतरंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्तिकार अद्वैत गणनायक होंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रस्तर शिल्प कृतियों के बीच शहर के उभरते युवा कलाकारों द्वारा गीत, संगीत, कविताओं की प्रस्तुतियां दी जाएंगी वहीं कुछ कलाकार स्कैचिंग व पेंटिंग भी करेंगे। उन्होंने समस्त कलाप्रेमियों को इस आयोजन में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
राजघाट पर दांडी यात्रा के मूर्तिकार हैै गणनायक
जोशी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्तिकार व नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक अद्वैत गणनायक 1993 में राष्ट्रीय ललित कला अकादमी पुरस्कार व 1999 में ओडिशा ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित है। मूर्तिकार गडनायक की सबसे प्रसिद्ध परियोजनाओं में राजघाट में गांधी की दांडी मार्च प्रतिमा व पोलिस मेमोरियल शामिल है। उनकी रचनाओं को लंदन में भी जगह दी गई है। 2016 में वह नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के डायरेक्टर जनरल बने। इससे पहले, वह भुवनेश्वर के केआईआईटी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ स्कल्पचर का नेतृत्व कर रहे थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal