वर्ल्ड एड्स डे पर रिक्रेशनल इवेंट का आयोजन


वर्ल्ड एड्स डे पर रिक्रेशनल इवेंट का आयोजन

आवासनीयो को उपहार स्वरूप 6 कंबल वितरित किए

 
world aids day

उदयपुर 30 नवंबर 2023 । सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामानिया ने बताया कि राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, जयपुर के निर्देशानुसार उदयपुर शक्ति सदन में अधीक्षक श्रीमति भगवती की उपस्थिति में वर्ल्ड एड्स डे (WAD) के साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत आज सभी आवासिनीयो के लिए रिक्रेशनल इवेंट का आयोजन किया।  

कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं उत्तम प्रदर्शन करने वाली आवासनीयो को उपहार स्वरूप 6 कंबल वितरित किए। 

उक्त कार्यक्रम में जिला एड्स बचाव एव नियंत्रण इकाई, उदयपुर से जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनु मोदी, जिला प्रोग्राम सहायक श्री अजय गहलोत एवं एचआईवी/ टीबी इंटरवेंशन प्रोग्राम सुभीक्षा पल्स से श्री रवि वैष्णव उपस्थित थे ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal