जर्नल ऑफ वेल-बीइंग का भव्य विमोचन
अकादमी ऑफ वेल-बीइंग सोसाइटी
उदयपुर 16 जुलाई 2025। अकादमी ऑफ वेल-बीइंग सोसाइटी द्वारा प्रकाशित "जर्नल ऑफ वेल-बीइंग" का भव्य विमोचन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत, संरक्षक, अकादमी ऑफ वेल-बीइंग सोसाइटी तथा जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय एवं बी.एन. विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर के.सी. सोडानी रहे। उन्होंने वर्तमान समय में पुस्तकों के महत्व को रेखांकित करते हुए इस जर्नल को मानव कल्याण के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने इस अवसर पर लगातार पिछले 18 वर्षों से इस जर्नल के नियमित प्रकाशन पर सम्पादकीय टीम को बधाई दी तथा इसे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षिक उपलब्धि बताया। समाज के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए उन्हें प्रशंसा-पत्र भी प्रदान किया गया।
अकादमी ऑफ वेल-बीइंग सोसाइटी की अध्यक्ष प्रोफेसर विजयलक्ष्मी चौहान ने भारतीय शैक्षिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षा पद्धति में निहित नैतिक और मानवीय मूल्य ही समग्र कल्याण की आधारशिला हैं।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर सारंगदेवोत ने शोध के महत्व पर बल देते हुए इस जर्नल में प्रकाशित लेखों को अनुभवजन्य शोध (एम्पिरिकल रिसर्च) से सम्बद्ध बताते हुए संपादकीय टीम को बधाई दी।
समारोह में प्रोफेसर कल्पना जैन ने अकादमी ऑफ वेल-बीइंग सोसाइटी द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में अनेक प्रख्यात शिक्षाविद् एवं प्राध्यापक शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से प्रोफेसर गायत्री तिवारी, प्रोफेसर सुमन सिंह, प्रोफेसर अजय चौधरी, डॉ. देवेन्द्र सिंह, डॉ. अनीता तलेसरा, डॉ. मनी भटनागर, डॉ. नफीसा हातिमी और डॉ. ममता धूपिया उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीनस व्यास द्वारा किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
