विजयादशमी उत्सव पर संघ का पथ संचलन रविवार 13 अक्टूबर को


विजयादशमी उत्सव पर संघ का पथ संचलन रविवार 13 अक्टूबर को

संघ शताब्दी वर्ष की ओर, इस वर्ष संचलन एवं उत्सव तीन स्थानों पर

 
RSS Conducts Path Sanchalan

उदयपुर, 8 अक्टूबर 2024। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयदशमी पर परंपरागत रूप से होने वाला पथ संचलन इस वर्ष रविवार 13 अक्टूबर को होगा। उदयपुर महानगर इकाई की ओर से इस वर्ष संचलन एवं विजयादशमी उत्सव तीन स्थानों पर होगा। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उदयपुर महानगर संघचालक गोविंद अग्रवाल ने बताया कि संचलन समाज में सज्जन शक्ति का मनोबल बढ़ाने और दुर्जन शक्ति का मानमर्दन करने के संदेश के लिए होता है। समाज में चैतन्य, आत्मविश्वास व विजय की आकांक्षा निर्माण कर उसकी सिद्धि व बलोपासना करने के लिए यह उत्सव प्रेरित करता है। संघ अब शताब्दी वर्ष की ओर है संघ के कार्य में लगातार विस्तार हो रहा है इसी क्रम में इस वर्ष महानगर इकाई का संचलन एवं विजयादशमी उत्सव तीन स्थानों से होगा और तीनों संचलन में द्विवेणी संगम का विशेष आकर्षण रहेगा।

सभी संचलन में स्वयंसेवकों का संपत समय प्रातः 7:45 रहेगा, इसके बाद शस्त्र पूजन एवं बौद्धिक कर्ता का उद्बोधन रहेगा, फिर संचलन प्रारंभ होगा। 

संचलन क्रमांक 1 का स्थान फिल्ड क्लब, सहेली मार्ग 

यहाँ से दो संचलन निकलेंगे, जिसमें से एक संचलन फील्ड क्लब से प्रारंभ होकर सहेली नगर, मुंदडा अपार्टमेंट होते हुए फतहपुरा पुलिस चौकी तक जायेगा, वही दूसरा संचलन फील्ड क्लब से प्रारंभ होकर फतहपुरा चौकी, आदिनाथ कॉलोनी होते हुए न्यू अहिंसा पूरी, जैन शावक संघ तक जायेगा।

दोनों संचलन का द्विवेणी संगम प्रातः 10:17 पर फतेहपुरा पर होगा एवं इसके बाद दोनों संचलन एक साथ सुखाडिया सर्किल, सहेलियों की बाड़ी होते हुए पुनः प्रारम्भ स्थल फील्ड क्लब पहुचेंगे और वहाँ समापन होगा।

संचलन क्रमांक 2 का स्थान मान बाग, सेक्टर 14 

यहाँ से दो संचलन निकलेंगे, जिसमें से एक संचलन मान बाग से प्रारंभ होकर वसंत विहार चौराहा, हवा मगरी, श्री राम सर्किल होते हुए सोमनाथ महादेव मंदिर तक जायेगा, वही दूसरा संचलन मान बाग से प्रारंभ होकर गवरी चौक, शाही काम्प्लेक्स होते हुए भील समाज नोहरा, कैपिटल टावर तक जायेगा।

दोनों संचलन का द्विवेणी संगम प्रातः 10:30 पर सी. ए. सर्किल पर होगा एवं इसके बाद दोनों संचलन एक साथ मनोकम्नेश्वर महादेव मंदिर होते हुए पुनः मान बाग पहुचेंगे और वहाँ समापन होगा।

संचलन क्रमांक 3 का स्थान: कृष्णा वाटिका, आर. के. सर्किल 

यहाँ से दो संचलन निकलेंगे, जिसमें से एक संचलन कृष्णा वाटिका से प्रारंभ होकर आर के सर्किल, शोभागपुरा प्राथमिक स्कूल, मोटा देवरा, होली चौक होते हुए महिला अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र, केशव विला अपार्टमेंट तक जायेगा, वही दूसरा संचलन कृष्णा वाटिका से प्रारंभ होकर धर्मराज जी मंदिर पुला, पेट्रोल पंप टेलेंट स्कूल गली होते हुए मंगलमूर्ति रेजीडेंसी, रोक हाईट्स तक जायेगा।

दोनों संचलन का द्विवेणी संगम प्रातः 10:16 पर भुवाणा चुंगी नाका पर होगा एवं इसके बाद दोनों संचलन एक साथ सेलिब्रेशन मॉल, आरके सर्किल होते हुए पुनः कृष्णा वाटिका पहुचेंगे और वहाँ समापन होगा।

शहरवासियों से भी आग्रह किया गया है कि वे पथ संचलन के मार्ग व समय के अनुरूप उस ओर पथ संचलन निकलने के बाद ही आगे बढ़ें। स्वयंसेवकों पर गुलाल न डालें और पुष्प वर्षा भगवा ध्वज पर ही करें। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal