उदयपुर 19 अक्टूबर 2024। अपने अदम्य साहस और असाधारण वीरता की बदौलत भारत मां का नाम रोशन करने वाले शौर्य चक्र विजेता शहीद मेजर मुस्तफा की द्वितीय पुण्यतिथि पर लेकसिटी उदयपुर देशभक्ति,धर्म और इतिहास के आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है।
आगामी सोमवार 21अक्टूबर को मेजर मुस्तफा को शहीद हुए 2 वर्ष पूर्ण हो रहे है । ऐसे में अपने शहीद मेजर बेटे की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी मां फातिमा और पिता जकियुद्दीन बोहरा 21 अक्टूबर के दिन को यादगार बनाने में जुटे हुए है ।
कार्यक्रम की तैयारियों देख रही शहीद मेजर मुस्तफा की माँ फातिमा ने बताया कि उनके बेटे मेजर मुस्तफा की पुण्यतिथि की सुबह सोमवार को फतहसागर की पाल पर एकलिंगढ़ छावनी के जवान और एनसीसी की तीनों विंग के कैडेट्स Run for Mustafa के तहत मैराथॉन दौड़ का आयोजन करेंगे । इस आयोजन में बड़ी तादाद में शहरवासियों की भागीदारी भी रहेगी।
फातिमा बोहरा ने बताया सुबह 7 बजे फतहसागर के काले किवाड़ से शुरू होने वाली ये मैराथन 8.15 तक फतहसागर की पाल पर पहुंचेगी,इसके पश्चात मेजर मुस्तफा को फतहसागर की पाल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी।
वहीं इसी दिन शाम को शहीद मेजर मुस्तफा ट्रस्ट की और से शहर के लोगों और युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने और उन्हें धर्म व इतिहास से जोड़ने के उद्देश्य से लोक कला मंडल में "अभिशप्त" नाट्य का आयोजन होगा । एक शाम शहीद के नाम के अंतर्गत आयोजित इस नाट्य में लोककला मंडल से जुड़े कलाकारों की टीम महाभारत के प्रसिद्ध किरदार "दानवीर कर्ण" पर डेढ़ घंटे तक अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांधेंगे।
फातिमा बोहरा ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल, उदयपुर सांसद मन्ना लाल रावत, चित्तौड़गढ़ सासंद सीपी जोशी, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, कांग्रेस नेता पंकज शर्मा, प्रीति शक्तावत सहित कई गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि शहीद मेजर मुस्तफा की दो वर्ष पूर्व अरुणाचल प्रदेश में आर्मी के विशेष ऑपरेशन को अंजाम देकर लौटते वक्त हवाई दुर्घटना में शहादत हो गई थी। मेजर मुस्तफा के मरणोपरांत उनके माता पिता को इसी वर्ष जुलाई में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों शौर्य चक्र प्रदान किया गया । शहीद की माता ने इन आयोजनों में ज्यादा से ज्यादा शहरवासियों को शामिल होने का निवेदन किया है।
बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि वीर सपूत शहीद मेजर मुस्तफा की बदौलत बेदला गांव का नाम चौतरफा रोशन हुआ है । ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि शहीद की पुण्यतिथि के अवसर आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या सभी लोगों की रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal