सज्जनगढ वाले बाबा का उर्स सम्पन्न
यौमे आशुराह पर कुरआन ख्वानी, रोजा इफ्तार व जूलुसे हुसैनी का आयोजन
उदयपुर। शहर के सज्जनगढ़ पर दरगाह सज्जनगढ़ वाले बाबा के उर्स के चलते कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें शुक्रवार को दोपहर नमाजे जुमा की बाद दरगाह कमेटी गंज शहिदा सरकार अम्बावगढ़ के मौलाना बाबुल हुसैन, सदर कमेटी गुलाम मोइनुद्दी कादरी राजा भाई, इरफान छुन्नु भाई, मोहम्मद इकबाल भाई, साहिल शेख, बिलाल, मोहम्मद रईस, समदानी, राफेअ, दरगाह के खिदमतगुजार मेहमूद खान सहित कमेटी के मेम्बरान व शहर के भर के कई लोग मौजूद रहे।
गुलाम मोइनुद्दीन कादर ने बताया कि उर्स के चलते शनिवार को प्रातः से ही शहर के भर के लोग पैदल ही आस्तानाए आलिया पर पहुंचने लगे और दरगाह चादर शरीफ, फुल व इत्र पेश किए। मन्नत पूरी होने से पर लोगों ने तर्बरूक वितरित किया।
यौमे आशुराह पर कुरआन ख्वानी, रोजा इफ्तार व जूलुसे हुसैनी का आयोजन
शहर के अम्बावगढ़ पहाड़ी पर स्थित दरगाह गंजे शहीदा सरकार (अम्बावगढ़ वाले बाबा) की दरगाह पर इल्मी व बरेलवी सुन्नी मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी उदयपुर के तत्वावधान में यौमे आशुराह के मौके पर पैगम्बरे इस्लाम के नवासे हजरत इमाम हुसैन व शोहदाए कर्बला की याद में कुरआन ख्वानी, रोजा इफ्तार व जूलुसे हुसैनी सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मोहसिन हैदर ने बताया कि अम्बावगढ़ दरगाह पर हर साल की तरह इस साल भी यौमे आशुराह पर सायं नमाजे अस्र के बाद दरगाह परिसर पर स्थित मस्जिद में कुरआन ख्वानी की गई। साथ ही शहर भर के लोगों द्वारा पढ़ा गया कलामे पाक को इकट्ठा फातिहा ख्वानी में पेश किया गया। फातिहा ख्वानी दरगाह मस्जिद के इमाम मौलाना बाबुल हुसैन द्वारा पढ़ी गई। उसके बाद मगरिब की नमाज से पहले दरगाह पर मौजूद रोजेदार लोगों द्वारा रोजा इफ्तार किया गया।
बाद नमाजे मगरिब जमाअत रजाए मुस्तफा के सदर व मस्जिद हुज्जतुल इस्लाम बीच की मस्जिद सिलावटवाड़ी के इमाम हजरत मौलाना मुसन्ना जहांगीरी की सदारत में निकला। जो कि सिलावटवाडी, नई पुलिया से होते हुए आस्तानाए आलिया पर हम्द, नात, मनकबत पढ़ते हुए पहुंचा, जहां पर नातख्वानी, तकरीर व सलातो सलाम के बाद फातिहा ख्वानी की गई।
इस अवसर पर दरगाह कमेटी के सदर गुलाम मोइनुद्दीन कादरी राजा भाई व कमेटी के मेम्बरान सहित अब्दुल हुसैन खान, शेख जाकिर हुसैन, हाजी सलीम खान, हाजी अकील खान, अनीस अब्बासी, मोहसिन हुसैन अज्हरी, हाजी आरिफ खान, नईम अहमद, वहीद अहमद शेख, अमजद रज़ा, इरफान मन्सूरी, अनवर मन्सूरी, आबिद खान, इस्हाक मोहम्म्द, हबीब नबी खान, समीर भाई, अब्दुल कादिर छीपा मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
