GITS में तीन दिवसीय सैटेलाइट डिज़ाइन कार्यशाला का समापन
उदयपुर 30 अप्रैल 2025। गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, डबोक, उदयपुर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का कल समापन हुआ। इस विशेष कार्यशाला में देश के शीर्ष वैज्ञानिकों ने भाग लिया और छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान की बारीकियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. एस. एम. प्रसन्ना कुमार ने वैज्ञानिकों एवं छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा "यह कार्यशाला हमारे छात्रों के लिए अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक नई दिशा और नई ऊर्जा का माध्यम बनी है। हम इस तरह के आयोजनों के माध्यम से छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीकी जानकारी देना जारी रखेंगे।"
कार्यशाला में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ. के. एस. मुरली, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, यू. आर. राव सैटेलाइट सेंटर, बेंगलुरु विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ डॉ. अल्वर रमन, डॉ. देवाशीष गोस्वामी और कोलकाता सैटेलाइट सेंटर से आए विशेषज्ञ अनुराग कुमार सिंह व रोहित माझी ने भी कार्यशाला में मार्गदर्शन प्रदान किया।
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के विभगाध्यक्ष डॉ प्रदीप गर्ग के अनुसार छात्रों को सैटेलाइट पेलोड डिज़ाइन, लॉन्च रेडीनेस, डेटा ट्रैकिंग और फेल्योर एनालिसिस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इसरो के वैज्ञानिकों ने छात्रों को अपने अनुभवों के माध्यम से चंद्रयान और मंगलयान जैसी ऐतिहासिक मिशनों की चुनौतियों, जैसे कि कम्युनिकेशन ब्लैकआउट, प्रोपल्शन सीमाएं और अंतरिक्ष में तापमान, के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यशाला के अंतिम दिन, सभी विद्यार्थी गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के क्रिकेट ग्राउंड में एकत्र हुए, जहां उन्होंने अपने स्वयं-डिज़ाइन किए गए सैटेलाइट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह सैटेलाइट विभिन्न उचाईओं पर पहुंच कर वहां से तापमान, आर्द्रता, ऊंचाई जैसे महत्वपूर्ण आंकड़े रिकॉर्ड किए।
इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी एल जांगिड़ ने कहा कि GITS ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि वह तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नेतृत्वकारी भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम का संयोजन डॉ अनुराग पालीवाल एवं डॉ आरती शर्मा द्वारा तथा संचालन डॉ शिवानी शर्मा द्वारा किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
