उदयपुर 23 जून 2025। उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन के प्लेटिनम जुबली वर्ष के उपलक्ष्य में द लवित मल्हार इन होटल में इस वर्ष की तीसरी एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें आयकर रिटर्न फॉर्म और जीएसटी में हाल ही में हुए संशोधनों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लगभग 135 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, टैक्स कंसल्टेंट्स और अन्य वित्तीय विशेषज्ञों ने भाग लिया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए गौतम सुखलेचा ने बताया कि इस सम्मेलन में अजमेर से आये वक्ता सीए अंकित सोमानी ने आयकर रिटर्न के नवीनतम बदलावों पर गहन जानकारी दी। उन्होंने इस वर्ष के आईटीआर फॉर्म में संशोधन, अनुमानित कराधान की जटिलताएं और नए प्रावधानों की व्याख्या की, जिससे उपस्थित सदस्यों को कर-अभ्यास में नई दिशा मिली।
एसोसिएशन के सचिव सीए अंकुश जैन ने बताया कि दूसरे सत्र में सीए सोमानी ने जीएसटी में हाल ही में किए गए संशोधनों और प्रैक्टिकल अनुप्रयोगों पर विस्तार से चर्चा की। इस सत्र ने टैक्स प्रोफेशनल्स को अद्यतन जानकारी और स्पष्टता प्रदान की।
जयपुर से आये शेरखान फाइनेंशियल के वरिष्ठ सलाहकार भंवर सिंह राठौड़ ने तीसरे सत्र में निवेश रणनीति, म्यूचुअल फंड, इक्विटी पोर्टफोलियो और स्मार्ट इनवेस्टमेंट आइडियाज पर विशेष व्याख्यान दिया। यह सत्र विशेष रूप से आर्थिक सशक्तिकरण और दीर्घकालिक वित्तीय योजना के लिए उपयोगी सिद्ध हुआ।
सम्मेलन के अंत में हाल ही में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में दिवंगत यात्रियों, क्रू मेंबर्स और सिविल अस्पताल के प्रभावित डॉक्टर को मौन श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष सुखलेचा ने दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। सभी सदस्यों ने इस प्रतिरूप फ्लेक्स पर मोमबत्ती जलाकर नमन किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal