UCCI में इन्टरनेशनल ट्रेड आर्बिटेशन पर सेमिनार का आयोजन


UCCI में इन्टरनेशनल ट्रेड आर्बिटेशन पर सेमिनार का आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में आर्बिटेशन की भूमिका महत्वपूर्ण

 
UCCI

उदयपुर, 7 मई 2024। उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा UCCI भवन में “इन्टरनेशनल ट्रेड आर्बिटेशन“ (International Trade Arbitration) पर परिचर्चात्मक सेमिनार का आयोजन किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय लाॅ फर्म के.के. एसोसिएट्स, हैदराबाद के एडवोकेट कमल जे. खण्डेलवाल कार्यक्रम में मुख्य वार्ताकार थे। कार्यक्रम में आयात एवं निर्यात व्यवसाय से जुडे उद्यमियों एवं प्रोफेशनल्स ने भाग लिया।

कमल खण्डेलवाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में काॅन्ट्रेक्ट अथवा एग्रीमेन्ट अत्यन्त महत्वपूर्ण है। व्यावसायिक विवाद को आर्बिटेशन के माध्यम से निस्तारित किये जाने का काॅन्ट्रेक्ट में उल्लेख होना आवश्यक है। अधिकांश विवाद उत्पाद की क्वालिटी अथवा भुगतान से सम्बन्धित होते हैं। 

वरिष्ठ उपाध्यक्षा डाॅ. अंशु कोठारी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय में विवाद की स्थिति में उद्यमी को न्याय प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया की जानकारी होना जरुरी है। डाॅ. कोठारी ने बताया कि सदस्यों के व्यावसायिक विवादों के निराकरण में जिला उद्योग केन्द्र के आग्रह पर यूसीसीआई ने ऑर्बिटर की भूमिका का निर्वहन किया है। 

कार्यकारिणी सदस्य एवं निर्यात व्यवसाय विशेषज्ञ पवन तलेसरा ने आयात अथवा निर्यात के दौरान उद्यमियों के समक्ष पेश आने वाले विवादों तथा इनके सम्भावित निराकरण पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञ एडवोकेट कमल खण्डेलवाल ने विदेशी सप्लायर अथवा खरीददार से व्यावसायिक विवाद की स्थिति में आर्बिटेशन के माध्यम से न्याय प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने व्यासायिक सहमति पत्र की शर्तों, भाषा, आर्बिटेशन केन्द्र तय करने तथा विवाद को सुलझाने के सम्बन्ध में प्रतिभागियों को अवगत कराया। प्रश्नकाल के दौरान अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में उत्पन्न होने वाले विवादों तथा इनका निस्तारण आर्बिटेशन के माध्यम के करने के सम्बन्ध में प्रतिभागियों की प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान किया। 

सेमिनार में डाॅ. अनिल व्यास, अभिनन्दन कारवा, राजेश सुथार, सुश्री प्रिन्कल तलेसरा, केयूर रावल, लोकेश जोशी, अमित जैन, पराग कन्धारी आदि निर्यात व्यवसाय से जुडे सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर पवन तलेसरा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal