सर्द वातावरण में गर्म रहा शिल्प बाजार, गोवा की प्रस्तुतियोें ने समां बांधा

सर्द वातावरण में गर्म रहा शिल्प बाजार, गोवा की प्रस्तुतियोें ने समां बांधा

रंगोली व माण्डणा प्रतियागिता कल

 
shilpgram utsav 2021

उदयपुर, 28 दिसंबर 2021। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित शिल्पग्राम उत्सव मेें मंगलवार को सर्द मौसम भी कलात्मक वस्तुओं के खरीददारों का जोश ठण्डा नहीं कर सका तथा लोगों ने जमकर खरीददारी की। ठण्डी बयार के बीच दर्पण सभागार में कला प्रस्तुतियाँ हुई जिसमें गोवा के कलाकारों ने लोक नृत्यों से कोंकणी संस्कृति से रूबरू करवाया। उत्सव में बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत रंगोली व माण्डणा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

shilpgram utsav 2021

उत्सव के आठवें दिन सर्द और बरसाती माहौल के बीच मेले की शुरूआत से ही शिल्प वस्तुओं को अपने घर ले जाने की चाह रखने वाले लोग शिल्पग्राम पहुंचना प्रारम्भ हो गये तथा हाट बाजार में जमकर खरीददारी की। हाट बाजार में सबसे ज्यादा खरीददार कश्मीरी शिल्पकारों के इर्द गिर्द नजर आये तथा लोगों कश्मीरी पश्मिना, गर्म व ऊनी शाॅल, नमदे के कारपेट, जूतियाँ, वूलन कारपेट, हिमाचली टोपी, लैदर के हाफ जैकेट, वूलन कोट आदि के साथ-साथ वूलन सलवार सूट के अलावा वुडन ट्रे, लकड़ी के कलात्मक बाॅक्स, फोटो फ्रेम, मिट्टी के कप, केन की बनी कलात्मक व सजावटी वस्तुएं, गार्डन चेयर्स, वुडन गुल्लक, सिरैमिक की कलात्मक वस्तुएं, पट्ट चित्र, कच्छी शाॅल, बाड़मेरी पट्टू और पट्टू के बनी बंडियाँ, एप्लिक वर्क, कुशन सैट, मिट्टी की मूर्तियां आदि की खरीददारी उल्लेखनीय हैं।

shilpgram utsav 2021

हाट बाजार में ही सर्दी के चलते गर्मागरम पकौड़ी, हरियाणवी जलेबा, पाॅपकाॅर्न, वाय काॅफी, मक्का की राब आदि पर लोगों का जोर रहा।

उत्सव के दौरान मंगलवार को सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दर्पण सभागार में हुई जिसमें गोवा से आयें कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी।  दोपहर में दर्शकों को कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति देखने को मिली जिसे दर्शकों ने भरपूर सराहा। कार्यक्रम में गुजरात के छाटा उदयपुर के राठवा आदिवासियों का राठवा नृत्य दर्शकों को खूब रास आया जिसमें कलाकारों द्वारा पिरामिड की रचना कर प्रस्तुति को मोहक बनाया गया।  इस अवसर पर महाराष्ट्र का लेज़िम ने वहां की उत्सवी परंपरा को दर्शाया।

shilpgram utsav 2021

उत्सव में ही मंगलवार को दर्शकों को पौष मास में श्रावण माह में मेवाड़ अंचल में रमी जाने वाली गवरी देखने को मिली। कार्यक्रम में भील आदिवासियों ने बनजारा बनजारन के प्रसंग का मंचन किया।

shilpgram utsav 2021

शाम को दर्पण सभागार में ही गोवा के कला एवं संस्कृति निदेशालय की ओर से उत्सव में कला प्रदर्शन करने आये दल ने सर्व प्रथम देखणी नृत्य प्रस्तुत किया जिसके साथ गाये जाने वाले गीत की धुन ने बाॅबी फिल्म के गीत की याद ताजा करवा दी। कार्यक्रम में ही गोवा के धनगर समुदाय का धनगर नृत्य, कळशी फुगड़ी व कुणबी की प्रस्तुति जहां मोहक रही वहीं गोवा का गौफ नृत्य दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया जिसमें कलाकारों ने ऊंचाई पर बंधी कपड़े की रंगीन पट्टिकाओं को लयकारी के साथ नर्तन करते हुए पहले गुंथा तथा बाद में उसे खोल कर उत्सवी माहौल बनाया।

shilpgram utsav 2021

 आजादी का अमृत महोत्सव रंगोली और माण्डणा प्रतियोगिता कल 

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत शिल्पग्राम में बुधवार को ‘‘रंगोली व माण्डणा प्रतियोगिता’’ किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक शिल्पग्राम में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उक्त प्रतियोगिताएँ शिल्पग्राम के दर्पण सभागार पर आयोजित होंगी।

shilpgram utsav 2021


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal