श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

हनुमान जी 101 फिट लंबी पूछ के साथ देंगे दर्शन, प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व श्री राम परिवार संघ करेंगे फतेह सागर में नाव विहार

 
shree ram darbar

उदयपुर 25 मई 2023 । परशुराम कॉलोनी नीमच खेड़ा में श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत राम कथा का आयोजन 20 मई से शुरू हुआ है जिसका समापन सोमवार 29 मई को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ में संपन्न होगा। 

मंदिर निर्माण समिति के प्रदीप कुमावत ने बताया कि श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में कलश यात्रा का आयोजन 26 मई को शाम 4:00 बजे होगा। जिसमें हिमाद्रि स्नान गणेश गौरी पूजन, यज्ञ मंडप प्रवेश के साथ में श्री रामायण पूजन यात्रा भी रहेगी। 501महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। 

कलश यात्रा के दौरान मुख्य आकर्षण वीर हनुमान जी की झांकी रहेगी। जिनकी पूछ 101 फीट लंबी होगी। भव्य आतिशबाजी और शस्त्र प्रदर्शन के साथ में अखाड़ा प्रदर्शन भी रहेगा। कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा में श्री राम दरबार की मूर्ति फतेहसागर जाएगी। जिसमें श्री राम दरबार को नाव मनोरथ करवाया जाएगा । जहाँ भगवान अपने परिवार के साथ फतहसागर में नाव विहार करेंगे।

शनिवार 27 मई को स्थापित देवता पूजन, कुंड पूजन, नवग्रह पूजन और साथ में यज्ञ प्रारंभ होगा। रविवार को स्थापित देवता पूजन ,मूर्तिवास, मूर्ति शयन का कार्यक्रम रहेगा 29 मई सोमवार के दिन शिखर अभिषेक, ध्वजा रोहण, शिखर कल कलश स्थापना तथा पंचकोटी महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भी रहेगी। वही साथ में सभी भक्तों के लिए महा प्रसादी का आयोजन भी मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने रखा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal