श्रीराम नवयुवक मण्डल द्वारा कल विशाल कावड यात्रा का होगा आयोजन


श्रीराम नवयुवक मण्डल द्वारा कल विशाल कावड यात्रा का होगा आयोजन

गवरी चौक सेक्टर 11 से हजारो कावड़िये बनेंगे कार्यक्रम का हिस्सा

 
kavad yatra

उदयपुर मे सावन अधिक मास के चलते रविवार सुबह 8:00 बजे से विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन श्री राम विवाह मंडल एवं बरबड़ेश्वर महादेव मित्र मंडल के द्वारा किया जा रहा है। विशाल कावड़ यात्रा गवरी चौक सेक्टर 11 से होते हुए राजपूताना रिजॉर्ट, सरकारी स्कूल, सविना मेन रोड, मंडी रोड, हाडी चौराया, भीलू राणा चौराया, परशुराम चौराहा, होते हुए मनवा खेड़ा रेलेश्वर महादेव तक पहुंचेगी। 

इस यात्रा को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य विवेक कटारा द्वारा प्रेस वार्ता कर सभी शिव भक्तों को क्षेत्र की खुशहाली एवं मंगल कामनाओं के साथ क्षेत्र में रूठे हुए इंद्र भगवान को मानने अच्छी बारिश की कमानाओ को लेकर कावड़ यात्रा में भाग लेने का आग्रह किया। प्रेस वार्ता के दौरान कावड़ यात्रा का पोस्टर विमोचन कर जन जन तक संदेश देने का संकल्प लिया।

इस दौरान किसान नेता एवं कावड़ यात्रा संयोजक विष्णु पटेल, श्री राम युवा मंडल संयोजक नारायण पटेल, ओनार सिंह सिसोदिया, कावड़ यात्रा के सह संयोजक घनश्याम गुर्जर, जयप्रकाश निमावत, घनश्याम गुर्जर, पार्षद एवम यात्रा प्रभारी लोकेश गौड़, पार्षद ओम प्रकाश डांगी ने यात्रा में भाग लेने के लिए आग्रह किया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal