इंडियन आइडल फेम ‘पीयूष पंवार नाइट 15 दिसंबर को
उदयपुर 12 दिसंबर 2025। देश-विदेश में संगीत और कला के लिये समर्पित प्रतिष्ठित संस्था ‘सृजन द स्पार्क’ व हिंदुस्तान ज़िंक के सहयोग से 15 दिसंबर को संगीत प्रेमियों के लिए एक विशेष संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर हिन्दुस्तान ज़िंक के CEO अरुण मिश्रा ने कहा कि राजस्थान की सांस्कृतिक भावना अतीत की बात नहीं है। यह एक जीवंत, विकसित होती हुई परंपरा है, जिसे हर दिन वे लोग आकार देते हैं जो इसे आगे बढ़ा रहे हैं। ’सृजन द स्पार्क’ इस विरासत का एक प्रतीक है, जो सदाबहार परंपराओं को रचनात्मकता की समकालीन अभिव्यक्तियों में बदल रहा है। यह ’ज़िंक सिटी’ की बढ़ती पहचान को भी मजबूत करता है, एक ऐसी सिटी जिसकी सांस्कृतिक और सामाजिक-आर्थिक यात्रा ने पीढ़ियों से समुदायों को प्रेरित किया है।
हिन्दुस्तान ज़िंक के लिए, कलाओं को प्रोत्साहित करना भारत के रचनात्मक भविष्य में निवेश है। ’सृजन’ जैसे मंचों के माध्यम से, वे संगीत, कहानियाँ और कलात्मक अभिव्यक्तियाँ जो हमारी पहचान हैं, उन्हें न केवल संरक्षित किया जाता है, बल्कि उन्हें पुनःकल्पित, नवीनीकृत किया जाता है, और आने वाली दुनिया के लिए प्रासंगिकता में प्रेरित किया जाता है।
संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि भारतीय लोक कला मंडल में आयोजित होने वाली इस संध्या में इंडियन आइडल फेम गायक पीयूष पंवार एवं भव्या पंडित अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। पीयूष पंवार हाल ही में अमरीका में सफल बारह कंसर्ट करके लौटे हैं। कार्यक्रम में विश्व विख्यात ड्रमर पद्मश्री आनन्दम शिवमणि को सृजन हिन्दुस्तान ज़िंक लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
प्रतिभाओं को सम्मानित करने की परंपरा जारी-सृजन एपेक्स के अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने बताया कि सृजन द स्पार्क हमेशा से कला संरक्षण और कलाकार सम्मान की परंपरा को आगे बढ़ाता रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा।
कला और संस्कृति को समर्पित संस्था- संरक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि सृजन द स्पार्क जिसका का उद्देश्य कला, संगीत, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में कार्यरत प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और नई पीढ़ी को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना है। संस्था के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से देश -विदेश में संगीत एवं कला गतिविधियों को नई गति और दिशा मिली है। सृजन द स्पार्क द्वारा सृजन संगीत एकेडमी का निर्माण कराया जा रहा है। जहां देश-विदेश के कला एवं संगीत प्रेमी यहां आ कर इसका लाभ ले पायेंगे।
सहयोगी संस्थाएँ-सृजन एपेक्स के महासचिव अब्बास अली बंदूकवाला ने बतया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में वेदान्ता, हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड, पायरोटेक और द हाउस ऑफ थिंग्स एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं का योगदान रहेगा। संस्था की विभिन्न शाखाएं भारत में उदयपुर, जयपुर, अहमदाबाद, कोटा, जोधपुर, दिल्ली NCR, झुंझुनू, हैदराबाद, भीलवाड़ा, चेन्नई, राजकोट में एवं विदेश में कनाडा, लंदन एवं अमरीका में हैं।
सृजन द स्पार्क के महासचिव राजेंद्र भंडारी ने बताया कि सृजन द स्पार्क के इस वर्ष जो कला प्रेरक अवार्ड सृजन अमीर खुसरो अवार्ड दिल्ली के प्रसिद्ध कवि एवं गीतकार आलोक श्रीवास्तव, सृजन खेमचन्द प्रकाश अवार्ड कोटा के प्रसिद्ध संगीतज्ञ डॉ.रोशन भारती, सृजन नन्दलाल बोस अवार्ड मुबंई के संगीत प्रेमी प्रसिद्द पत्रकार सौम्या वाजपेयी, सृजन मास्टर मदन अवार्ड मुबंई के प्रसिद्द फिल्म एवं टीवी कलाकार मनोहर तेली, सृजन ओंकारनाथ ठाकुर अवार्ड जयपुर के शेपिंग फ्यूचर के संस्थापक सीए अनिल खंडेलवाल, सृजन वी.डी. पलुसकर अवार्ड मुबंई के प्रसिद्ध व्यवसायी राकेश मेहता को प्रदान किया जायेगा।
सृजन द स्पार्क के मुख्य संरक्षक प्रसन्न खमेसरा, पूर्व आईपीएस एवं अन्य संरक्षक अनूप जलोटा, शैलेश लोढ़ा, आनन्दम शिवमणि, अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन, रोनू मजूमदार हैं।
आयोजन समिति के अध्यक्ष ब्रजेश सोनी ने कहा कि कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क पास द्वारा ही होगा और दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। इस अवसर पर हेड CSR वेदांता, अनुपम निधि, हेड कॉरपोरेट कम्युनिकेशन मैत्रेयी साँखला उपस्थित थे।
#PiyushPanwar #Shivamani #SrijanTheSpark #HindustanZinc #UdaipurEvents #RajasthanCulture #UdaipurNews #MusicEvent #IndianIdol #ZincCity #Udaipur2025
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
