राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन 19-20 को


राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन 19-20 को

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजिडेंसी में होगा सम्मलेन 

 
teachers coinference

उदयपुर 18 जनवरी 2024 । राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का 61 वा प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजिडेंसी उदयपुर में 19 व 20 जनवरी 2024 को आयोजित होगा। आज रेजीडेंसी स्कूल में के प्रदेश अध्यक्ष बनाराम चौधरी की अध्यक्षता मे आयोजित की गईएवं तैयारीयों को अंतिम रूप प्रदान किया।

संगठन के मुख्य महामंत्री पूनम चंद बिश्नोई के अनुसार सम्मेलन का उद्घाटन सत्र 19 जनवरी को 12:00 बजे प्रारंभ होगा जिसमें कई प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा अधिकारी,प्रोफेसर एवं शिक्षाविद अपने विचार प्रकट करेंगे।

सम्मेलन में सार्वजनिक शिक्षा को बचाने शिक्षको तथा विद्यार्थियों के अधिकारों की रक्षा के लिए शैक्षिक सम्मेलन में मंथन किया जाएगा। सम्मेलन के संयोजक मांगीलाल चंदेल ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य वक्ता प्रोफेसर एस एस सारंग देवोत होंगे सम्मेलन में अतिथि के रूप में डॉक्टर वार सिंह दहिया सैटलमेनट अधिकारी सी आर देवासी निदेशक स्मार्ट सिटी एवं शंभू सिंह शेरना आबकारी निरीक्षक होंगे।

सम्मेलन में शिक्षक तथा विद्यार्थियों के हितों की रक्षा करने सहित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं एवं पाठ्यक्रम गुणवत्ता बाबत शिक्षाविद अपने विचार प्रकट करेंगे एसआईईआरटी उदयपुर के पूर्व निदेशक ललित शंकर आमेटा पूर्व संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा भरत मेहता शैक्षिक मुद्दों पर अपने विचार प्रकट करेंगे।
उद्घाटन सत्र में संगठन के प्रदेश मुख्य महामंत्री पूनम चंद बिश्नोई संगठन का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे जिसमें देश की राजनीतिक हालात आर्थिक समस्याएं शैक्षिक मुद्दों एवं संगठन की गतिविधियों के बारे मे विस्तार से अपनी बात रखेंगे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बनाराम चौधरी आगामी आने वाले दिनों में संगठन द्वारा शिक्षा शिक्षार्थी और शिक्षक हित में लिए जाने वाले निर्णय के बारे में विस्तार से जानकारी देकर संगठन की आगामी कार्य योजना को प्रस्तुत करेंगे।

सम्मेलन के द्वितीय सत्र में शैक्षिक मुद्दों पर चिंतन मनन का कर विभिन्न प्रस्ताव तैयार करके प्रदेश बैठक में प्रस्तुत कर राज्य सरकार को भेजे जाएंगे आज बालिका विद्यालय रेजिडेंसी उदयपुर में सम्मेलन के सफल आयोजन बाबत आयोजन समिति एवं प्रदेश कार्यकारिणी की वरिष्ठ पदाधिकारी की संयुक्त बैठक प्रदेश का अध्यक्ष जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें शैक्षिक सम्मेलन के आयोजन उद्घाटन द्वितीय सत्र खुला अधिवेशन प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं सम्मेलन में पारित प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई साथी बैठक में शिक्षकों के आवास ठहरने भोजन नाश्ते और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अंतिम रूप दिया गया।

सम्मेलन के भामाशाह युवा उद्यमी प्रताप सारण वैक्स म्यूजियम होंगे सम्मेलन के सफल आयोजन में संगठन की उदयपुर शाखा सभी पदाधिकारी का सकारात्मक सहयोग रहा आयोजन समिति की बैठक में सम्मेलन के सफल आयोजन बाबत विभिन्न प्रस्ताव पर लंबी चर्चा हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बनाराम चौधरी , मुख्य महामंत्री पूनमचंद, प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशनलाल सारण , प्रदेश प्रवक्ता छोगाराम आसुराम सम्मेलन के संयोजक मांगीलाल चंदेल सहसंयोजक विनोद कुमार शर्मा, प्रकाश मीणा तनेश जिनगर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हेमलता जैन लीला लक्षकार एवं जिला शाखा उदयपुर के जिला अध्यक्ष जिला मंत्री सहित ज्ञान प्रकाश सेन, जगदीश शर्मा, अनिल वानखेड़े  भागीरथ पडियार, विजय प्रकाश श्रीमाली, लता रैगर, नसीम अंसारी, शंकर चंदेल, खेमराज मीना, अंबुज शर्मा आयोजन कमेटी के पदाधिकारी की भागीदारी रही।

सम्मेलन के सह संयोजक व जिला मंत्री विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रदेश भर के शिक्षक भागीदारी करते हुए आगामी दिनों में शिक्षा के क्षेत्र में नवीन शिक्षा जगत में नवाचार के साथ बालकों के विकास हेतु पूरे मनोयोग से प्रयास करेंगे ताकि राजस्थान में बालकों को शिक्षा स्तर विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बढाया जा सके। तथा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को निराकरण भी अतिशीघ्र हो व पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू यथावत रखी जावें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags