उदयपुर 12 अगस्त 2024। शिरिन जावरियावाला की याद में रविवार को रानी रोड स्थित रोटरी क्लब में याकूब जावरीया की ओर से कक्षा 10 में टॉपर रहे बच्चों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मरीयम जावरियावाला ने बताया कि यह सम्मान समारोह शीरीन जावरियावाला की याद में और उनके सम्मान में याकूब जवारिया की ओर से रखा गया। सम्मान समारोह में उदयपुर शहर सहित सलूम्बर, भिंडर, झाड़ोल, सेमारी, सराड़ा सहित मेवाड़-वागड़ क्षेत्रों को आमंत्रित किया गया। अवार्ड के लिए बच्चों का चयन भी स्कूलों के प्रिन्सिपल एवं वहां के प्रधानाध्यापक व स्टॉफ ने ही किया।
उन्होंने बताया कि शिरीन के किडनी ऑपरेशन के बाद भी उनका अपने काम के प्रति जज़्बा कम ना हुआ, और सफलता से आगे बढ़ते हुए उन्होंने सभी के सामने रॉल मॉडल का उदाहरण पेश किया। शिरीन एक सफल महिला, प्रभावशाली व्यक्तित्व, बेहतरीन इंसान और महिला सशक्तिकरण की मिसाल है। वो सिर्फ़ ख़ुद नहीं उठी, उन्होंने कितनों की ही ज़िन्दगी बदल दी और उन्हें जीवन में कुछ करना सिखाया। उन्होंने कई महिलाओं की मदद की, उन्हें काम देकर, उन्हें काम सिखाकर, उन्हें प्रोत्साहन देकर और उन्हें सक्षम बनाकर उन्हें आगे बढ़ाया और मुख्यधारा में लाने का कार्य किया। कई संगठन और संस्थानों की मदद की।
आज से 30 साल पहले जब कोई महिला व्यापारिक क्षेत्र मैं आगे नहीं आती थी, वो पूरी निडरता से आगे बढ़ी। उनकी ज़िंदगी में सबसे बड़ा सपोर्ट उनके पति याकूब जावरिया का और उनकी बहन सईदा राज का रहा, जिन्होंने उनको किडनी दी। उन्हें सबसे बड़ा सहयोग जेहरा हीता, रशीदा बड़ौदा वाला, बिलकिस महु, सिकन्दर अमर, उनकी बेटी और दामाद प्रतीक बेहरा का रहा है। इस आयोजन में 25 स्कूलों के दसवीं कक्षा के टॉपर विद्यार्थियों को अवार्ड के तौर पर चार हजार रूपए की राशि और मोमेंटम प्रति बच्चों को प्रदान किया गया। कुल एक लाख की राशि भेंट की गई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजीत सिंघ पाहवा, डॉ. देवेंद्र सरीन, बतूल हबीब, डॉ. इक़बाल सागर,आबिद अदीब और सीपी रावल थे।
आयोजन में पुरस्कृत होने वाले बच्चे
पूजा डांगी- विजडम स्कूल, महिमा चौधरी- टायलेण्ड स्कूल, अदनान खान- नव चेतना स्कूल, मोहम्मद मुबाशिर- खांजीपीर स्कूल, नेहल रांका- सेन्ट मेरीज़ फतहपुरा, हूनर सिंघवी- सेंट मेरीज़ तितरड़ी, क्रिया जैन-सेंट मेरीज़ स्कूल तितरड़ी, विक्रमसिंह राजपूत- प्रेरणा स्कूल, मरियम फातिमा- बोहरा यूथ स्कूल, मिशा चन्देरिया- एमएमपीएस स्कूल, शादा कुमारी मीना- महिला मण्डल स्कूल, अपेक्षा शर्मा- विद्याभवन स्कूल, मोहित जोशी- गुरूनानक स्कूल, अयान मोहम्मद युसूफ-अन्जुमन मुस्लिम स्कूल, आकांक्षा बिहारी लाल- दिगम्बर जैन स्कूल, लेखानी सनाढ्य- आरएमडीपीएस स्कूल, परमवीरसिंह चुण्डावत- सेन्ट पॉल्स स्कूल, आयुष्मा शर्मा- सेन्ट ग्रिगोरियस स्कूल, भानु प्रतापसिंह-दीक्षा इन्टरनेशनल स्कूल, रिदम चित्तौड़ा- ग्लोबल स्कूल, दिवयेश पुजारी- डिसेंट स्कूल, खुशी वडाला- डिसेन्ट स्कूल, रेनुका परमार- महावीर स्कूल, विशाल तेली- स्वामी विवेकानन्द स्कूल, रन्जना पटेल- सेमारी स्कूल, अलिना अन्जूम सहित सलूम्बर, सराड़ा, झाड़ौल एवं भीण्डर आदि क्षेेत्रों से आये टॉपर बच्चों सहित सायरा बानू और समाजसेवी शफ़ी साबुनवाला को भी सम्मानित किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal