उदयपुर 23 जनवरी 2025। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती मनाई गई।
सत श्री अकाल ग्रुप एवं युवा संगठन खटीक समाज
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा का नारा देने वाले आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती सत श्री अकाल ग्रुप एवं युवा संगठन खटीक समाज के संयुक्त तत्वावधान में सुभाष चौराहे पर पुष्पांजली अर्पित कर मनाई तथा सभी ने यह प्रण लिया की नेताजी की बताई गई सीख को अपने जीवन में उतारेंगे।
सत अकाल ग्रुप के आयुष अरोड़ा ने बताया की इस अवसर पर बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, सचिव अभिषेक कोठारी, पूर्व महासचिव शिव कुमार उपाध्याय, राजेश शर्मा, रविंद्र पाल सिंह कप्पू, दिलीप बापना, युवा संगठन के अध्यक्ष ललित चौहान, कैलाश निमावत, यशवंत सांवरिया, विक्की निमावत, नरेश चंदेल, ललित कटारिया, शानू खान, गौरव बाबेल, हितेश मारू, प्रकाश सिंह सिसोदिया, महेश जोशी, चिराग टांक, कविश डिंगरिया, गुरकीरत सिंह, साहिल सलूजा आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस ने किया याद
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मनोहर लाल औदिच्य की पुण्यतिथि पर रक्षाबंधन धानमंडी स्थित कांग्रेस मीडिया सेंटर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर संघोष्टी का आयोजन किया।
संघोष्टी को संबोधित करते हुए पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि "नेताजी सुभाष चंद्र बोस केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि आज़ादी के संघर्ष की आत्मा थे। उनका साहस, नेतृत्व और निस्वार्थ सेवा हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलकर एक समृद्ध और सशक्त भारत का निर्माण करना चाहिए।"
स्वतंत्रता सैनानी महोलाल औदिच्य को श्रद्धांजलि देते हुए शर्मा ने कहा कि उनके बलिदान और त्याग के कारण ही आज हम एक स्वतंत्र देश में सांस ले रहे हैं। उनका जीवन हमें सिखाता है कि देशभक्ति और निस्वार्थ सेवा से बड़ा कोई आदर्श नहीं है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज और देश के निर्माण में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर उमेश शर्मा, पीयूष साहू, भरत मीणा, सूरेश ड़ांगी, लता मीणा, जियाराम जाट, चतरू देवासी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ
स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक, आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर गुरुवार को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने नेताजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुभाष चंद बोस स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे अग्रदूत थे, जिन्होंने अपने अदम्य साहस, कुशल नेतृत्व और ओजस्वी वक्तव्य से देश के लाखों युवाओं को आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
‘‘तुम मुझे खून दो- मैं तुम्हे आजादी दूंगा", "जय हिन्द" और "चलो दिल्ली" जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नयी उर्जा देने का कार्य किया। नेताजी के नेतृत्व में 30 से 35 हजार युद्ध बंदियों द्वारा एकजुट होकर अपने देश की स्वतंत्रता के लिए किये गये संघर्ष जैसा कोई अन्य दृष्टांत दुनिया में दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा था कि हमें पूर्ण स्वराज चाहिए, इस इरादे से हमें संसार की कोई भी शक्ति डिगा नही सकती, आजादी मांगी नही ली जाती है।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. तरुण श्रीमाली, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, डॉ. चंद्रेश छतलानी, निजी सचिव केके कुमावत, जितेन्द्र सिंह चौहान, उमराव सिंह राणावत, लहरनाथ योगी, मोहन गुर्जर, डॉ. हेमंत साहू, डॉ. मनीषा मेहता, विजय लक्ष्मी सोनी, डॉ. ललित सालवी, विकास डांगी, सहित कार्यकर्ताओं ने नेताजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal