ज़िला स्तरीय सूर्य नमस्कार पीएम श्री फतह में आयोजित


ज़िला स्तरीय सूर्य नमस्कार पीएम श्री फतह में आयोजित

तेरापंथ टीम द्वारा नेत्रदान हेतु प्रेरित किया गया
 
surya namaskar

उदयपुर 3 फ़रवरी 2025। राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित सूर्य सप्तमी के अवसर पर आयोजित होने वाला आयोजन सूर्य नमस्कार जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री फतह खेल मैदान पर आयोजित हुआ।  

कार्यक्रम संयोजक चेतन पानेरी ने बताया कि कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के देवनारायण धाबाई, विक्रम सिंह चंदेल, विधायक प्रतिनिधि जगदीश शर्मा ,योग गुरु देवेंद्र अग्रवाल तेरापंथ के भूपेश खमेसरा एवं टीम अणुव्रत समिति के कुंदन भटेवरा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार जैन, डॉ लोकेश भारती, ननिहाल सिंह चौहान, अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा, प्रधानाचार्य चेतन पानेरी, प्रबंधन सचिव गोपाल सिंह आसोलिया, लक्ष्मण सालवी, डॉ धर्मेंद्र सिंह शक्तावत, यूसीईईओ अंतर्गत समस्त विद्यालयों के स्टाफ छात्र-छात्राएं शाला क्रीडा संगम के शारीरिक शिक्षक गण प्रबुद्ध नागरिक गण इत्यादि उपस्थित रहे एवं सूर्य नमस्कार में सक्रिय भागीदारी निभाई।  

सूर्य नमस्कार की सभी मुद्राएं डॉ सतीश चौधरी द्वारा संपादित की गई। मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह आसोलिया ने बताया कि कार्यक्रम में समापन के बाद सभी प्रतिभागियों को दूध बिस्किट का वितरण भी किया गया तथा तेरापंथ टीम द्वारा नेत्रदान हेतु प्रेरित किया गया कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र सिंह भाटी द्वारा किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal