उदयपुर, 25 जनवरी 2020। 16वाँ दाऊदी बोहरा विश्व सम्मेलन इस वर्ष 14-16 फरवरी को उदयपुर में आयोजित होगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी, सुधारवादी दाऊदी बोहरा जमाअत और बोहरा यूथ उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के सुधारवादी बोहरा सदस्यों के अलावा अमेरिका, कनाड़ा, इंग्लैण्ड, कुवैत, केन्या, दुबई, मस्कट, कतर आदि देशों से बड़ी संख्या में सुधारवादी समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया गया है।
दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया की सम्मेलन की व्यापक तैयारियों के लिए साहित्कारों, लेखकों, शिक्षाविदों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की एक 25 सदस्यीय स्वागत समिति भी बनाई गई है।
स्थानीय सुखाड़िया रंगमंच पर सम्मेलन के पहले दिन 14 फ़रवरी को उद्घाटन सत्र में प्रतिष्ठित डॉ. असगर अली इंजीनियर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड साहित्यकार के. पी. रम्माणुन्नी को दिया जाएग। इसके अलावा कनाड़ा के लेखक-पत्रकार शौकत अजमेरी और उदयपुर की डॉ. ज़ैनब बानू द्वारा बोहरा सुधारवादी आंदोलन पर लिखित पुस्तकों के विमोचन के अलावा इस अवसर पर बोहरा सुधारवादी आंदोलन में विगत 50 सालों घटित महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित कलैंडर का भी लोकार्पण किया जायेगा। रात में कौमी एकता पर कवि सम्मेलन/मुशायरे का भी आयोजन किया गया है जिसमें शहर और राज्य के प्रतिष्ठित कवि, शायर अपने कलाम प्रस्तुत करेंगे।
दाऊदी बोहरा विश्व सम्मेलन के संयोजक अनीस मियांजी ने बताया की इस विश्व सम्मेलन के मुख्य अतिथि ख्यात लेखक प्रोफेसर अपूर्वानंद एवं विशिष्ठ अतिथि राजनैतिक टिप्पणीकार, लेखक एवं सेंटर फॉर स्टडी ऑफ़ सोसायटी एंड सेकुलरिज्म के अध्यक्ष प्रोफेस्सर राम पुनियानी होंगे।
दूसरे दिन बोहरा जमात खाना में बोहरा सुधारवादी आंदोलन पर प्रदर्शनी लगाई जायेगी जो आम जन के लिए दो दिन तक खुली रहेगी। दूसरे दिन के सत्र में देश-विदेश से आये बोहरा सुधारवादी प्रतिभागियों द्वारा अपने क्षेत्र में किये गये कार्यों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जायेंगे।
तीसरे दिन बोहरा सुधारवादी आंदोलन की भविष्य की रुपरेखा तैयार करने के अलावा समाज और देश की ज्वलंत समस्याओं और अन्य सामाजिक/राजनैतिक कुरीतियों के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किये जायेंगे। इसी दिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी की कार्यकारिणी के चुनाव के साथ सम्मेलन का समापन होगा। इस विश्व सम्मेलन के साथ ही बोहरा सुधारवादी आंदोलन के विगत दो वर्षीय स्वर्ण जयंती समारोह का भी समापन हो जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal