तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रेकेटलोन टुर्नामेन्ट कल से


तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रेकेटलोन टुर्नामेन्ट कल से

देश-विदेश के 57 खिलाड़ी लेंगे भाग
 
तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रेकेटलोन टुर्नामेन्ट कल से
राजस्थान रेकेटलोन की ओर से भारत में पहली बार फील्ड क्लब मैदान पर आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रेकेटलोन टुर्नामेन्ट शुक्रवार से प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होगा।

उदयपुर 9 जनवरी 2020 । राजस्थान रेकेटलोन की ओर से भारत में पहली बार फील्ड क्लब मैदान पर आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रेकेटलोन टुर्नामेन्ट शुक्रवार से प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होगा।

इण्डियन रेकेटलोन इण्डियन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के.के.चीमा ने आज यहां बताया कि टेबल टेनिस, बेडमिन्टन, स्क्वेश एवं लाॅन टेनिस खेल में महारत हासिल रखने वाला खिलाड़ी ही इस टुर्नामेन्ट को खेल सकता है। इसमें भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को इन चारों खेल को खेलने होते है। अब तक यह टुर्नामेन्ट यूरोप के देशों में ही खेले जाते थे। 

उन्होंने बताया कि भारत में पहली बार आयोजित हो रहे इस टुर्नामेन्ट देश के 3 महिलाओं सहित 46 तथा विदेश के 11 कुल 57 खिलाड़ी भाग ले रहे है। इसमें प्रत्येक खिलाड़ी को प्रत्येक खेल के 21-21 पाॅइन्ट के लिये खेल खलना होता है जो सर्वाधिक पाॅइन्ट अर्जित करेगा वह विजेता होगा। 

वर्ल्ड रेकेटलोन के अध्यक्ष डंकन स्टाहल ने बताया कि महिला-पुरूष के अलग‘-अलग टुर्नामेन्ट होंगे। इसमें एलीट, एडवान्स व एमेच्योर केटेगरी में खेले जायेंगे। हाल ही में भारतीय खिलाडियों ने थाईलैण्ड आयोजित थाईलैण्ड ओपन में रेकेटलोन प्रतियोगिता में भाग ले कर विभिन्न केटेगरी मे एक गोल्ड, एक रजत सहित कुल 6 पदक जीते थे।

राजस्थान रेकेटलोन के अध्यक्ष मनीष मुर्डिया एवं उपाध्यक्ष दीपक भंसाली ने बताया कि इस टुर्नामेन्ट में स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी, हांगकांग, ब्रिटेन से खिलाड़ी भाग लेंगे। उदयपुर से विक्रमादित्य चौफला ने वर्ल्ड रेकेटलोन प्रतियोगिता में भाग ले कर शहर का नाम गौरवान्वित किया था। 

इस अवसर पर राजस्थान रेकेटलोन के अध्यक्ष मनीष मुर्डिया, सचिव विक्रमादित्य चौफला, कोषाध्यक्ष प्रशांत सेन सहित अनेक पदाधिकारी व खिलाड़़ी मौजूद थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub