मुक्ता बैंड की मधुर धुन के साथ अंतर्राष्ट्रीय कहानी फेस्टिवल का रंगारंग समापन


मुक्ता बैंड की मधुर धुन के साथ अंतर्राष्ट्रीय कहानी फेस्टिवल का रंगारंग समापन

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्टोरीटेलिंग महोत्सव का आज मुक्ता बैंड की मधुर धुन के साथ रंगारंग समापन
 
मुक्ता बैंड की मधुर धुन के साथ अंतर्राष्ट्रीय कहानी फेस्टिवल का रंगारंग समापन
स्टोरी टेलिंग महोत्सव के अंतिम दिन लोगों में अपार उत्साह था। यही वजह रही कि मंच पर आने वाले हर स्टोरी टेलर और म्यूजिशियन ने पूरे दमखम के साथ अपनी प्रस्तुतियां दी। स्टोरी टेलर और म्यूजिशियन्स ने खूब सारी तालियां बटोरी। 

उदयपुर। मां माय एंकर फाउण्डेशन द्वारा शिल्पग्राम स्थित पार्क एक्जोटिका में आयोजित किये गये तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्टोरीटेलिंग महोत्सव का आज मुक्ता बैंड की मधुर धुन के साथ रंगारंग समापन हुआ। समापन अवसर पर लोगों में 3 दिनो का इतना उत्साह था कि तालियों की गड़गड़ाहट से पार्क एग्जॉटिका गूंज उठा।  

स्टोरी टेलिंग महोत्सव के अंतिम दिन लोगों में अपार उत्साह था। यही वजह रही कि मंच पर आने वाले हर स्टोरी टेलर और म्यूजिशियन ने पूरे दमखम के साथ अपनी प्रस्तुतियां दी। स्टोरी टेलर और म्यूजिशियन्स ने खूब सारी तालियां बटोरी। 

अंतिम दिन की प्रस्तुति में शिक्षक, कथाकार बच्चों के परिप्रेक्ष्य में सिखायेे जाने वाले दृष्टिकोण की विशेषज्ञ वैलेंटिना त्रिवेदी का प्रस्तुतीकरण लाजवाब रहा। इसी तरह पत्रकार लेखक और कथाकार शांतनु गुहा रे ने मर्डर मिस्ट्री पर प्रस्तुतीकरण के साथ ही अपनी पुस्तक के बारे में बताया। इसके बाद रजत ने एक लव स्टोरी सुनाइए जिसे सभी उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद शहनाज ने म्यूजिकल स्टोरी टेलिंग से सभी का दिल जीत लिया। 

दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक जमघट पर ऐसा जमघट लगा कि उपस्थित दर्शक और श्रोता कहने लगे कि इतनी शीघ्र 5 क्यों बज गए। इसमें सबसे पहले बैंड की प्रस्तुति हुई। उसके बाद प्रमिला दीक्षित के नाच ने हाउ मिक बिकम ए थिंग ऑफ द पास्ट कहानी सुना कर खूब तालियां बटोरी। उसके बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट एवं शूटिंग में अर्जुन अवॉर्डी श्रेयसी सिंह ने मेरी यात्रा यानी माय जर्नी बताते हुए कहा कि किस तरह से उनके जीवन में इस दौरान उतार-चढ़ाव आए और कितनी मुश्किलों के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। जमघट के अंत में सुभाष तो दक्ष पांडे ने मकतूब सुना कर सभी को दिल थामने पर मजबूर कर दिया। 

समापन की अंतिम कड़ी शू चांग एक बार फिर दर्शकों के सामने आया जो शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक धमाकेदार प्रस्तुति के साथ चला। सबसे पहले सैयद साहिल आगा और काबू की खन्ना ने दास्तान ए आना का प्रस्तुतीकरण दिया। इसके बाद गगन मुद्गल ने सैटायर के प्रस्तुतीकरण से खूब तालियां बटोरी। 

हर दिल अजीज साउथ अफ्रीका की बोगिस्वा कोट्टा  रामूशवाना अपने ही अंदाज में साउथ अफ्रीका की लोक कथाएं एवं कहानियां सुनाकर सभी का दिल जीतने में कामयाब रही। इसके बाद मंच पर आए जश्ने कलाम लेकर विकी आहूजा जिन्होंने भी अपनी अदाकारी से खूब सारी प्रशंसा बटोरी। इसके बाद समापन की अंतिम घड़ी मे मुक्त द बैंड ने ऐसा समा बांधा यह 3 दिन का अंतर्राष्ट्रीय स्टोरीटेलिंग महोत्सव यादगार बन गया।

संस्थापक सुष्मिता सिंह व सलिल भंडारी ने बताया कि इससे पूर्व इन 3 दिनों के दौरान कई शानदार आयोजन हुए। विभिन्न शैलियों में कहानियां सुनाई गई। ड्रीम टाइम्स बच्चों के लिए, जमघट सभी के लिए और शू चांग युवाओं और वयस्कों के लिए रखे गए थे इन्हें खूब सराहना मिली। मुक्ता बैंड, मिराण्डे  शाह, गजल गायिका विद्या शाह, बॉलीवुड अभिनेता विक्की आहूजा, बाॅलीवुड एवं थिएटर कलाकार पियूष मिश्रा, पत्रकार लेखक और कथाकार शांतनु गुहा रे ने अपनी प्रस्तुतियों से इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्टोरी टेलिंग महोत्सव को यादगार बना दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal