सृजन द स्पार्क की गीतों भरी शाम एवं सम्मान समारोह में गूंजे सदाबहार नगमें


सृजन द स्पार्क की गीतों भरी शाम एवं सम्मान समारोह में गूंजे सदाबहार नगमें

ये रात भीगी-भीगी.... सहित अनेक गीतों का सुधि श्रोताओं ने लिया आनन्द

 
srajan the spark

उदयपुर। सृजन द स्पार्क संस्था ने कोरोनाकाल से उबरने के लिये संगीत को माध्यम बनाते हुए हुए संगीत श्रोताओं के लिये लोक कला मण्डल के कठपुतली सभागार में गीतों भरी शाम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आरएसएमएम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक ओम कसेरा, विशिष्ठ अतिथि इन्द्रपालसिंह मथारू थे।

समारोह की शुरुआत जयपुर से आयी गायिका पूजा राठौड़ ने अपनी शुरूआत गणपति वंदना से की। अपनी आवाज में माहे घर आवो जी....., ऐसा जमाना होता, कुछ भी यहां न होता...सहित  अनेक गीतों की प्रस्तुति दे कर कार्यक्रम में संगीत की मिठास घोल दी।

इस अवसर पर दिल्ली से गायक सीए रोहित कटारिया ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत यूं ही तुम मुझसे बात करती हो..., वादा कर लें साजना...., रिमझिम गिरे सावन...., ये रात भीगी-भीगी... जैसे अनेक गीतों को अपनी मधुर आवाज दी तो संगीत श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। सीए रोहित ने गायिका डॉ.आंकाक्षा के साथ दी गई युगल गीतों प्रस्तुति ने सभी को आनन्दित कर दिया। दोनों ने किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, मुकेश, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, ए.आर.रहमान द्वारा गाये गानों को अपनी मखमली आवाज दी तो श्रोता उन गानों को मन ही मन अपने भी सुर लगाने से रोक नहीं पायें।  

डॉ. आंकाक्षा ने फिल्म अभिमान का गीत तेरे मेरे मिलन की रैना..., झनक-झनक तेरी बाजे पायलिया..., फिल्म गाईड का गीत पिया तोसे नैना लागे.... को अपनी आवाज दी।  

प्रारम्भ में उदयपुर के ऑल इण्डिया रेडियो की रशमित कौर ने अपनी मखमली आवाज में बॉलीवुड, पंजाबी गीत, गज़ल का ऐसा मिश्रण पेश किया कि सभी अचंभित हो गये। रशमित कौर ने फिल्म मनमौजी का गीत मैं तो तुम संग..., हीरो फिल्म का लम्बी जुदाई... पंजाबी गीत का टप्पे पेश किया तो सभी श्रोता उस पर तालियों की दाद देने से खुद को नहीं रोक पायें। रशमित ने जगीजीतसिंह-चित्रासिंह की गायी गज़ल उस मोड़ पे शुरू करें..., फिल्म रूदाली का गीत झूठी-मुठी मितवा... किस राह पे मेरे हम सफर....जैसे गीतों को अपनी आवाज दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओम कसेरा ने कहा कि संगीत कला को जीवंत रखने के लिये प्रयासरत संस्था को शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर गत दो वर्षो में यू ट्यूब के माध्यम से सृजन द स्पार्क के संगीत के कार्यक्रम को अपनी आवाज में ऑनलाईन विदेशों तक पंहुचानें में सहयोग करने वाले सृजन द स्पार्क के सितारों प्रेम भंडारी, उमेश ओझा, इकराम कुरैशी, डॉ.देवेंद्र हिरन, पामिल मोदी, यशिता जैन, रशमीत कौर, मृदु सिंघवी, उर्वशी सिंघवी, आस्था कटारिया, फाल्गुनी खमेसरा, पल्लवी कटारिया, राजेश जोशी, राजीव पॉल, निराली जैन, पं. आर के बोस, महेश आमेटा, वी.विजयलक्ष्मी आमेटा, विभांगी आमेटा, मास्टर लक्षराज आमेटा व मारीशा दीक्षित को अतिथियों ने उपरना ओढ़ाकर एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रारम्भ में सृजन द स्पार्क एपेक्स के अध्यक्ष जी.आर.लोढ़़ा ने वैश्विक स्तर पर संस्था द्वारा आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। एपेक्स के सचिव दिनेश कटारिया ने सृजन द स्पार्क की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर सृजन द स्पार्क उदयपुर के अध्यक्ष राजेश खमेसरा, राजेन्द्र शर्मा, अब्बास अली बन्दुकवाला, उदयपुर संस्था के सचिव किशोर पाहुजा, कंचनसिंह हिरण, उमेश ओझा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज, मनीष बाहेती, ओम अग्रवाल, ललित गलुण्डिया सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal