मलंग बीट्स 'गोल्डन वोइस' 2024 सेमीफाइनल द ग्रांड फतेह में सम्पन्न


मलंग बीट्स 'गोल्डन वोइस' 2024 सेमीफाइनल द ग्रांड फतेह में सम्पन्न

उदयपुर के गायक-गायिकाओं को एक प्लेटफार्म देने के लिए और मलंग बीट्स बैंड के स्टार सिंगर्स की खोज के लिए गोल्डन वोइस 2024 का आयोजन 

 
the Grand Fateh  Udaipur Hosts Golden Voice Udaipur by Malang Beats and MSquare

M-Square प्रोडक्शन और Malang Beats बैंड के तत्वावधान में Golden Voice 2024 का सेमीफाइनल, देवाली स्थित Hotel Grand Fateh में सम्पन्न हुआ।

उदयपुर के उभरते हुए प्रतिभावान गायक-गायिकाओं को एक प्लेटफार्म देने के लिए और मलंग बीट्स बैंड के स्टार सिंगर्स की खोज के लिए गोल्डन वोइस 2024 का आयोजन किया गया है।  सेमीफाइनल दिनांक 5 और 6 नवंबर को दो चरणों में सम्पन्न हुआ।

The  Grand Fateh Hosts Golden Voice 2024 Singing  Competition

सेमीफाइनल के दो चरणों में 28, गायक गायिकाओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया। ये सेमीफाइनल 5-6 नवंबर को आयोजित किये गए। लाइव बैंड के साथ प्रस्तुति देकर हर कलाकार ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

Malang Beats at The Grand Fateh Udaipur Boutique Hotel Singing Competition in Udaipur, Best Lake View Hotel in Udaipur

सेमीफाइनल के दोनों चरणों में 12 फाइनलिस्ट का चयन किया गया, जो 10 नवंबर को होने वाले फाइनल में अपनी परफॉर्मेंस देंगे और उनमें से सर्वश्रेष्ठ 6 सिंगर के मलंग बीट्स के सुपर सिंगर होंगे।

Malang Beats at The Grand Fateh Udaipur Boutique Hotel Singing Competition in Udaipur, Best Lake View Hotel in Udaipur

कार्यक्रम में होटल द ग्रांड फतेह से अनीस कथावाला एवं मेहताब कथावाला, मलंग बीट्स के अमित माथुर एवं सुनिता सिंघवी, M-Square प्रोडक्शन के मुकेश माधवानी, रोटरी क्लब से मधु सरीन, पुनीत सक्सेना, तारिका भानुप्रताप, भानुप्रताप सिंह, शाहिद हुसैन साबा, ग़ज़ल गायक भूपेंद्र पंवार और सिंगर राज अग्रवाल ने हिस्सा लिया। मलंग बीट्स के अमित माथुर और सुनिता सिंघवी ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करवाया। कार्यक्रम का संचालन डा.गोवर्धन रामचन्दानी ने किया।

Malang Beats Golden Voice Semifinal at Grand Fateh Udaipur

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal