geetanjali-udaipurtimes

'द स्पेस विदीन' कला प्रदर्शनी का प्रारंभ

बागोर की हवेली में यह प्रदर्शनी 11 दिसंबर तक कला प्रेमियों के अवलोकनार्थ रहेगी
 | 

उदयपुर 4 दिसंबर 2025। सुरेन्द्रनगर, लिमड़ी में जन्मे गुजरात के वरिष्ठ कलाकार देवजी श्रीमाली की एकल कला प्रदर्शनी 'द स्पेस विदीन' गुरुवार को शहर की बागौर की हवेली में प्रारंभ हुई । इस प्रदर्शनी में श्वेत स्याह ड्राइंग्स को प्रदर्शित किया गया है। 

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन शहर के प्रख्यात कलाकार एवं निदेशक फैकल्टी ऑफ विजुअल आर्ट्स, प्रो हेमंत द्विवेदी ने किया। सफ़ेद स्याह (Black and White) रंगों में बने चित्रों की इस प्रदर्शनी की खास बात यह है कि इसमें प्रयोग की गई स्याही को  कलाकार ने स्वयं ही बनाया है एवं इन चित्रों में कहीं पर भी ब्रश का उपयोग नहीं किया गया है। केवल कपड़े के माध्यम से ही ड्राइंग में स्ट्रोक दिए गए हैं। 

देवजी ने अपने चित्रों के बारे में बताया कि कोरोना काल के बाद उन्होंने कोरोना से प्रभावित मनोभावों को अपने ड्राइंग्स में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। पिछले तीन सालों में इन्होंने लगभग 8000 ड्राइंग्स बनाई है जिनमें से 65 चित्रों को यहां प्रदर्शित किया गया है। 

देवजी गुजरात राज्य के प्रतिष्ठित कलाकार है। जिन्हें गुजरात ललित कला अकादमी से पेंटिंग, फोटोग्राफी एवं ड्राइंग तीनों में राज्य स्तरीय अवार्ड प्राप्त हुए हैं एवं पिछले वर्ष गुजरात ललित कला अकादमी का गौरव पुरस्कार भी इन्हें प्राप्त हुआ है । 

इस प्रदर्शनी के अवसर पर शहर के हेमंत मेहता, सुनील निमावत, गौरव शर्मा, शाहिद परवेज़, शर्मिला राठौर, चित्रसेन आदि उपस्थित थे। यह प्रदर्शनी 11 दिसंबर तक सुबह 11:00 से 7:00 बजे तक कलाकार एवं कला प्रेमियों के अवलोकनार्थ निशुल्क खुली रहेगी।

#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #UdaipurEvents #BagoreKiHaveli #TheSpaceWithin #ArtExhibition #DevjiShrimali